बिलासपुर में पदस्थ DSP रश्मित कौर चावला के नाम पर फर्जी वॉट्सऐप अकाउंट बनाकर ठगी की कोशिश की गई है। उनके परिचितों को मैसेज कर फर्नीचर बेचने समेत कई तरीकों से पैसों की डिमांड की जा रही है। इस मामले में DSP ने थाने में शिकायत की है। जिस पर पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
विष्णुदेव साय ने ढोलक बजाया, मैनपाट में खूब नाचे सांसद, मंत्री और विधायक
दरअसल, रश्मित कौर चावला एसपी ऑफिस में DSP के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि, उनके परिचित कौशलेंद्र सारथी ने जानकारी दी है कि, उनके नाम पर फर्जी वॉट्सऐप अकाउंट बना है। उनके वॉट्सऐप से मैसेज आया कि, उन्हें पुराने फर्नीचर बेचना है। मैसेज देखकर कौशलेंद्र को हैरानी भी हुई। जिसके बाद उन्होंने स्क्रीन शॉट लेकर उन्हें शेयर किया।
अलग-अलग तरीके से ठगी कोशिश
इस तरह से ठग पुलिस अफसरों के नाम पर अकाउंट बनाकर अलग-अलग तरीकों से ठगी की कोशिश करते हैं। उनके परिचितों को अपनी जरूरत बताकर पैसों की डिमांड की जाती है। कई बार अनजाने में बिना तस्दीक किए परिचित पैसे भी ट्रांसफर कर देते हैं और ठगी का शिकार हो जाते हैं।
More Stories
Prime Minister’s Public Health Scheme: आयुष्मान भारत योजना में छत्तीसगढ़ ने मारी बाज़ी, देश में नंबर-1 बना राज्य
Nursing Admission 2025 : राज्य के नर्सिंग महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ी
Drunk Teacher: शराब के नशे में स्कूल पहुंचा शिक्षक, छात्राओं के सामने किया हंगामा निलंबित