बिलासपुर। बिलासपुर जिले के कोटा थाना क्षेत्र में शनिवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। शराब के नशे में धुत एक सौतेले पिता ने मामूली कहासुनी के बाद अपने सौतेले बेटे की कुल्हाड़ी से गर्दन और सिर पर वार कर हत्या कर दी। आरोपी पिता घटना स्थल पर ही नशे की हालत में पड़ा मिला, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, कोटा थाने के पीछे डबरी पारा निवासी जोहन यादव अपनी पत्नी और 25 वर्षीय सौतेले बेटे लखन सारथी के साथ रहता था। तीनों कोटा के एक होटल में काम करते थे। शनिवार दोपहर तीनों होटल से खाना खाने के लिए घर आए थे और तीनों ने शराब पी रखी थी। इसी दौरान लखन का अपनी मां से किसी मामूली बात पर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों आपस में गाली-गलौज करने लगे।
तभी नशे में धुत जोहन यादव ने आपा खो दिया और घर में रखी कुल्हाड़ी उठाकर लखन पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। कुल्हाड़ी के गंभीर वार से लखन की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही कोटा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी जोहन यादव को शराब के नशे में धुत घटनास्थल से ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है। इस घटना से इलाके में शोक का माहौल है।



More Stories
Chennai Metro Suffers Major Technical Fault : टनल में 10 मिनट तक फंसी ट्रेन, यात्रियों में दहशत
भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के लिए रायपुर ट्रैफिक एडवाइजरी: मार्ग और पार्किंग व्यवस्था लागू!
मुरादाबाद में शिक्षक की आत्महत्या: एसआईआर कार्य के दबाव में टूटे सर्वेश सिंह, सुसाइड नोट में बयां की दर्दनाक दास्तां