बालोद। बालोद जिले के जगन्नाथपुर गांव में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। यहां एक नशे में धुत युवक एक विधवा महिला के घर में घुस गया। महिला ने आहट सुनकर जब शोर मचाया और मोहल्ले वालों को जगाया, तो युवक घबराकर घर के पीछे रखे भूसे के ढेर में जाकर छिप गया। गर्मी के कारण दम घुटने से वह भूसे के अंदर ही बेहोश हो गया।
ग्रामीणों ने शनिवार देर रात भूसे के ढेर से उस युवक को बाहर निकाला और इसकी सूचना तत्काल बालोद पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि युवक चोरी की नीयत से महिला के घर में घुसा था या उसकी कोई और मंशा थी।
महिला ने थाने में दर्ज कराई शिकायत, युवक को बताया आपराधिक प्रवृत्ति का
घटना के बाद पीड़ित महिला ग्रामीणों के साथ बालोद थाने पहुंची और आरोपी युवक के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। महिला ने पुलिस को बताया कि युवक, जिसकी पहचान तामेश्वर ठाकुर के रूप में हुई है, आपराधिक प्रवृत्ति का है और मोहल्ले के लोग भी उसकी हरकतों से परेशान हैं। महिला ने बताया कि रात करीब 2 बजे उसने कोठार का दरवाजा खोला और पटाव के रास्ते बेडरूम में घुसने की कोशिश कर रहा था।
More Stories
Ration Card Suspended: बिना E-KYC के अब नहीं मिलेगा राशन, 32 लाख कार्डों पर कार्रवाई
Accident On The Bridge: पुल से नीचे गिरा हाइवा, ड्राइवर की मौके पर मौत
Smartphone Theft: 10 लाख के स्मार्टफोन पर हाथ साफ, चोरों ने तोड़ी दुकान की दीवार