दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के बघेरा रेलवे फाटक पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। एक नशे में धुत ट्रैक्टर चालक ने बंद रेलवे बैरियर को तोड़ते हुए ट्रेन आने से ठीक पहले फाटक को पार कर लिया। यह पूरा वाकया कुछ ही पलों में घटित हुआ और जिस क्षण ट्रैक्टर ट्रैक से उस पार हुई, ठीक उसी वक्त वहां से एक ट्रेन तेज रफ्तार से गुजरी।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना बघेरा रेलवे फाटक पर हुई, जहां शाम के समय ट्रैफिक काफी रहता है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक ट्रैक्टर चालक नशे की हालत में था और उसने बंद फाटक को देखकर भी अपनी गाड़ी नहीं रोकी। वह सीधा बैरियर से जा भिड़ा और उसे तोड़ते हुए आगे निकल गया। फाटक संचालन के लिए मौजूद ऑपरेटर ने तत्काल अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए क्षतिग्रस्त बैरियर को हटा दिया और संबंधित अधिकारियों को सूचित किया।
हादसे के तुरंत बाद मौके पर हड़कंप मच गया। घटना की वजह से बैरियर टूट गया है, जिसके बाद अब फाटक को मैनुअली (हाथ से) बंद करने की व्यवस्था की गई है। इससे फाटक पर आने-जाने वालों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है और दुर्घटना का खतरा भी बढ़ गया है।
स्थानीय पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया है और ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। इस घटना ने रेलवे फाटकों पर सुरक्षा व्यवस्था और लोगों की लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह सबक है कि नशे में गाड़ी चलाना न केवल खुद के लिए, बल्कि दूसरों के लिए भी जानलेवा साबित हो सकता है।
More Stories
हाईकोर्ट ने CG-PSC भर्ती पर जताई कड़ी नाराजगी, राज्य सरकार से मांगी स्टेटस रिपोर्ट
Ration Card Suspended: बिना E-KYC के अब नहीं मिलेगा राशन, 32 लाख कार्डों पर कार्रवाई
Accident On The Bridge: पुल से नीचे गिरा हाइवा, ड्राइवर की मौके पर मौत