गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही. छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में बीती रात भीषण सड़क हादसा ने चार लोगों की जिंदगी छीन ली. शराब के नशे में धुत कार चालक ने 2 बाइक को जोरदार ठोकर मार दी. आमने-सामने की टक्कर के बाद तीन युवकों की मौत हो गई. वहीं गंभीर रूप से घायल युवती ने इलाज के लिए ले जाते वक्त रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना पेंड्रा थाना अंतर्गत गांव सेवरा के पास हुआ है.
घटना पेंड्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेवरा गांव के पास हुई. जानकारी के मुताबिक, मरवाही निवासी स्नेहिल गुप्ता ब्रेजा कार (CG31B2536) में पेंड्रा की ओर तेज रफ्तार में जा रहा था. नशे में धुत स्नेहिल की कार की टक्कर मरवाही से आ रही दो मोटरसाइकिलों से हो गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों बाइक पर सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल युवती को तत्काल बिलासपुर ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
हादसे में जान गंवाने वालों के नाम
- मृतक गंगाराम गंधर्व, उम्र 25 वर्ष निवासी गिरारी
- रामवतार गोंड, उम्र 30 वर्ष निवासी कुदरी
- भूपेंद्र गोंड, उम्र 28 निवासी कुदरी
- शानू केवट, उम्र 22 निवासी बंधी
प्रत्यक्षदर्शियों और परिजनों के अनुसार, आरोपी चालक नशे में बेकाबू था और घटना के बाद भी बड़बड़ाता रहा कि “कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता”. हादसे के समय कार से शराब की बोतलें भी बरामद हुईं।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ गैर इरादतन हत्या सहित कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल ने बताया कि आरोपी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
हादसे के बाद अस्पताल प्रबंधन की भी पोल खुल गई. बताया गया कि दो मृतकों के शवों को एक ही फ्रीजर में रख दिया गया, जिससे अव्यवस्था उजागर हुई.
घटना के बाद गांव और जिले भर में शोक की लहर है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और उन्होंने आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की है.
More Stories
Chhattisgarh Water Projects : छत्तीसगढ़-ओड़िशा तकनीकी बैठक में तय हुई महत्वपूर्ण सहमति
ACB Action : ACB ने रिश्वतखोरी में लिप्त कर्मचारियों को किया गिरफ्तार
Naxalite surrender: सीएम साय के सामने कल नक्सलियों का आत्मसमर्पण, प्रशासन सतर्क