Drishyam 3 role rejected मुंबई, 24 अक्टूबर 2025। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता परेश रावल ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्होंने अजय देवगन की बहुचर्चित फिल्म ‘दृश्यम 3’ में काम करने से इनकार कर दिया। अभिनेता ने कहा कि फिल्म की कहानी और स्क्रिप्ट बेहतरीन थी, लेकिन जो किरदार उन्हें ऑफर किया गया, वह उनकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा।
परेश रावल ने मीडिया से बातचीत में बताया —
“मुझे ‘दृश्यम 3’ की स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई। यह एक शानदार थ्रिलर है और मुझे यकीन है कि फिल्म बहुत सफल होगी। लेकिन जो रोल मुझे दिया गया, वह मुझे सूट नहीं करता था। इसलिए मैंने विनम्रता से मना कर दिया।”
Chhattisgarh IPS Transfer :राज्य में बेहतर पुलिस प्रशासन को ध्यान में रखकर किया गया तबादला
‘दृश्यम 3’ में फिर दिखेगा अजय देवगन का इंटेंस अवतार
फिल्म ‘दृश्यम’ और ‘दृश्यम 2’ दोनों ही सुपरहिट रहीं थीं, जिनमें अजय देवगन ने विजय सालगांवकर का दमदार किरदार निभाया था। ‘दृश्यम 3’ में इस कहानी का अंत दिखाया जाएगा, जो हिंदी और मलयालम दोनों वर्ज़न में एक साथ रिलीज़ होने वाली है।
सूत्रों के मुताबिक, अभिषेक पाठक फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं और इसमें तब्बू, श्रीया सरन और अक्षय खन्ना भी अपने पिछले किरदारों को दोहराते नजर आएंगे।



More Stories
Mohit Sahu Chhollywood : छॉलीवुड में सनसनी मोहित साहू आत्महत्या प्रयास केस में पुलिस जांच तेज, एक्ट्रेस ने कराई FIR
Prabhas Flop Movie : हॉरर-कॉमेडी में प्रभास का एक्सपेरिमेंट क्यों बन गया बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ा झटका
Anupam Kher : फिटनेस के मामले में 56 साल के रवि किशन को भी दी कड़ी टक्कर