Diwali Salary Payment Instructions रायपुर| 12 अक्टूबर 2025| दीपावली से पहले छत्तीसगढ़ सरकार ने नगरीय निकायों के कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत का ऐलान किया है। उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव ने विभागीय अधिकारियों की बैठक में निर्देश जारी करते हुए कहा कि राज्य के सभी नगरीय निकायों में दीपावली पूर्व वेतन भुगतान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने वेतन भुगतान में किसी प्रकार की देरी न हो, इसके लिए स्पष्ट रूप से समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए।
SIP में निवेश से 15 साल में बन सकता है 61 लाख रुपये तक का फंड
लेट-लतीफी पर सख्त रुख
नवा रायपुर स्थित विश्राम भवन में आयोजित इस समीक्षा बैठक में श्री साव ने मंत्रालय, संचालनालय और सूडा की टीम को बेहतर समन्वय और समय प्रबंधन के साथ कार्य करने को कहा। उन्होंने दोहराया कि योजनाओं का धरातल पर प्रभावी क्रियान्वयन हो और सभी कार्य तय समयसीमा में पूर्ण गुणवत्ता के साथ नजर आएं।
विकास कार्यों पर विशेष जोर
बैठक में नगरीय निकायों में चल रहे विकास कार्यों की स्थिति, विशेषकर जलप्रदाय योजनाएं, एसटीपी निर्माण, अटल परिसर, नालंदा परिसर, और मिशन अमृत 2.0 के तहत चल रहे कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई। उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों में आ रही बाधाओं को जिला कलेक्टरों के सहयोग से शीघ्र दूर किया जाए।



More Stories
Amit Shah Visit Chhattisgarh : 13 दिसंबर को अमित शाह और 22 दिसंबर को जेपी नड्डा का छत्तीसगढ़ आगमन, राज्य में हलचल तेज
Bhatti Kona Land Dispute : जमीन विवाद ने ली खतरनाक मोड़, भट्ठी कोना में परिवार पर हमला
CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में दितवाह तूफान का असर जारी, बस्तर संभाग में बारिश के आसार बढ़े