गरियाबंद। पत्रकारों पर हमले के बावजूद राजिम क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला गरियाबंद जिले के बकली गांव का है, जहां अवैध रेत खनन की सूचना पर खनिज विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए मौके से 2 चैन माउंटेन मशीनें जब्त की हैं।
प्रमोट होकर बने 21 डीएसपी की पहली पोस्टिंग नक्सल क्षेत्र में, डीजीपी ने जारी किया आदेश
गौरतलब है कि 9 जून 2025 को जिले के पितईबंद घाट (पैरी नदी) में अवैध खनन की रिपोर्टिंग करने पहुंचे पत्रकारों पर खदान संचालक के गुर्गों ने जानलेवा हमला किया था। इस हमले में पत्रकार इमरान मेमन, थानेश्वर साहू, जितेंद्र सिन्हा सहित अन्य मीडियाकर्मी घायल हो गए थे।
हमलावरों ने न सिर्फ उनके कैमरे और पहचान पत्र छीन लिए, बल्कि खेतों और खलिहानों में दौड़ाकर बेरहमी से पीटा भी।हमले के बाद मामला गरमाया और FIR भी दर्ज की गई, लेकिन उसके बाद भी अवैध रेत परिवहन और उत्खनन पर रोक नहीं लग पाई है। लगातार हो रही रिपोर्टिंग और शिकायतों के बावजूद माफिया बेलगाम नजर आ रहे हैं।



More Stories
Jagdalpur Temple Theft Case : जगदलपुर मंदिर चोरी केस में बड़ा खुलासा, चोर का CCTV फुटेज जारी
NH-30 Accident : नेशनल हाईवे-30 बना मौत का रास्ता ट्रक-कार टक्कर में डॉक्टर की जान गई
CG BREAKING : बर्खास्तगी और प्रताड़ना से तंग नगर सैनिक ने कलेक्ट्रेट में की आत्महत्या की कोशिश, सुसाइड नोट में अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप