बिलासपुर। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय (GGU) के कुलपति द्वारा कथित रूप से साहित्यकार के अपमान का मामला अब प्रदेश ही नहीं, बल्कि देशभर में तूल पकड़ता जा रहा है। इस घटना को लेकर बिलासपुर के साहित्यकारों, कथाकारों, लेखकों और प्रबुद्ध नागरिकों में भारी नाराजगी देखी जा रही है।
CG News : छत्तीसगढ़ में शिक्षा विभाग की सख्ती, 2007 भर्ती घोटाले पर गिरी गाज
आक्रोशित साहित्यकारों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया और संस्कारधानी बिलासपुर की छवि को धूमिल करने का आरोप लगाते हुए कुलपति को तत्काल पद से हटाने की मांग की। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि एक राष्ट्रीय कार्यक्रम के दौरान साहित्यकारों का अपमान न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि बौद्धिक समाज के सम्मान पर भी सीधा हमला है।
लेखकों और साहित्यकारों ने कलेक्टर के माध्यम से राज्यपाल एवं राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपते हुए कुलपति पर गंभीर आरोप लगाए और तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।



More Stories
Misuse Of Government Schemes : पति के रहते विधवा बनी महिला, महतारी वंदन योजना का लाभ लेने का आरोप
CG NEWS : मुख्यमंत्री निवास में बैठक जारी, कोरबा दौरे पर रवाना होंगे CM साय
CG Vyapam : जल संसाधन विभाग में ‘सहायक मानचित्रकार’ के पदों पर निकली भर्ती, आवेदन प्रक्रिया शुरू