Categories

November 27, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Delhi Bomb Threat

Delhi Bomb Threat

Delhi Bomb Threat : ब्लास्ट केस आरोपी की पेशी से पहले दिल्ली कोर्टों को उड़ाने की धमकी

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में मंगलवार को हड़कंप मच गया जब तीन जिला अदालतों और दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। साकेत कोर्ट, पटियाला हाउस कोर्ट और द्वारका कोर्ट में ई-मेल के माध्यम से बम की सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस तुरंत हरकत में आई और अदालत परिसरों को खाली करवाकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया।

Durg Gang Rape : दुर्ग में सनसनीखेज गैंगरेप, पति के दोस्तों ने विवाहित महिला के साथ की हैवानियत, साजिश में भाभी भी शामिल

पेशी से पहले धमकी, बढ़ी सुरक्षा

धमकी भरा ई-मेल मंगलवार सुबह करीब 11 बजे भेजा गया। खास बात यह है कि उसी दिन पटियाला हाउस कोर्ट में NIA द्वारा लाल किला कार ब्लास्ट केस के आरोपी जसीर बिलाल वानी को पेश किया जाना था। पेशी से ठीक पहले धमकी पहुंचने के कारण सुरक्षा और भी कड़ी कर दी गई।

स्कूलों में भी अलर्ट

अदालतों के साथ ही दो स्कूलों को भी धमकी दी गई। पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने स्कूलों को तुरंत खाली कराया और छात्रों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा।

दिल्ली पुलिस ने की व्यापक जांच

धमकी मिलते ही दिल्ली पुलिस, स्पेशल सेल और बम स्क्वॉड की टीमों ने

  • कोर्ट परिसर

  • पार्किंग एरिया

  • गलियारों

  • ऑफिस रूम
    का गहन निरीक्षण किया। अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं।

ई-मेल की जांच जारी

पुलिस साइबर टीम ई-मेल की तकनीकी जांच कर रही है, ताकि मेल भेजने वाले की पहचान हो सके। अधिकारियों का कहना है कि यह गंभीर मामला है और जांच कई कोणों से की जा रही है।

कोर्ट गतिविधियों में असर

सुरक्षा जांच के कारण आज अदालतों में कामकाज प्रभावित रहा। कई मामलों की सुनवाई को अस्थायी रूप से रोकना पड़ा।

स्थिति नियंत्रण में

अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल सभी जगह सुरक्षा बढ़ा दी गई है और हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं।
जांच जारी है और पुलिस किसी भी संभावना को नजरअंदाज नहीं कर रही।

About The Author