Categories

January 12, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Decision on bail: जमानत या जेल? शराब घोटाले में फंसे चैतन्य बघेल की किस्मत आज कोर्ट के हाथों में

Decision on bail रायपुर | 26 अक्टूबर 2025|छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में फंसे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की जमानत याचिका पर आज फैसला आने वाला है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) के विशेष न्यायालय में इस मामले की सुनवाई पूरी हो चुकी है और अब अदालत कुछ ही देर में अपना निर्णय सुना सकती है।

Drunk Policeman: नशे में पुलिसकर्मी बने ग्रामीणों के गुस्से का शिकार, वायरल हुआ वीडियो

फिलहाल चैतन्य बघेल रायपुर सेंट्रल जेल में न्यायिक हिरासत में हैं। उन्हें ईडी ने 18 जुलाई 2025 को गिरफ्तार किया था। जांच एजेंसी का दावा है कि चैतन्य बघेल इस कथित शराब घोटाले के मुख्य आरोपी हैं, जिसमें करीब ₹1,000 करोड़ के अवैध लेन-देन की बात सामने आई है।

Raipur Municipal Bond: रायपुर नगर निगम को 100 करोड़ के म्यूनिसिपल बॉन्ड जारी करने की मिली मंजूरी

रक्षा पक्ष का कहना है कि ईडी के पास उनके खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं है और गिरफ्तारी राजनीतिक प्रतिशोध के तहत की गई है। दूसरी ओर, ईडी का कहना है कि वित्तीय लेन-देन के कई डिजिटल सबूत चैतन्य बघेल से जुड़े हैं।

कोर्ट का फैसला आने से पहले रायपुर कोर्ट परिसर और आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।

About The Author