Dead Body of Mother And Daughter बलरामपुर, छत्तीसगढ़ | 12 अक्टूबर 2025: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। महुली गिनवा पारा गांव स्थित मजीठा बांध में रविवार सुबह एक महिला और उसकी नाबालिग बेटी की लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान अंकिता पंडो (महिला) और उसकी बेटी खुशबू के रूप में हुई है।
Mowa Overbridge Stunt: सरेआम स्टंटबाजी से थर्राया रायपुर, पुलिस ने शुरू की पहचान की प्रक्रिया
शनिवार सुबह से थीं लापता
परिवार के मुताबिक, अंकिता और खुशबू शुक्रवार रात तक घर पर थीं, लेकिन शनिवार सुबह से दोनों लापता थीं। काफी देर तक खोजबीन के बाद परिजनों ने त्रिकुंडा थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रविवार सुबह पति जब घर से करीब 200 मीटर दूर स्थित मजीठा बांध के पास गया, तो वहां उसने दोनों के शव पानी में तैरते हुए देखे।
पुलिसकर्मियों के बड़े तबादले, दो दर्जन कर्मियों के आदेश जारी
पुलिस व FSL टीम मौके पर पहुंची
सूचना मिलते ही त्रिकुंडा पुलिस और फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम मौके पर पहुंची और शवों को तालाब से बाहर निकलवाया गया। पंचनामा कार्रवाई के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना स्थल पर किसी तरह के संघर्ष के निशान नहीं मिले हैं।
गांव में मातम, लोगों में दहशत
घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार, अंकिता और खुशबू शांत स्वभाव की थीं और परिवार में किसी तरह का कोई विवाद नज़र नहीं आता था। दोनों की इस तरह मौत से लोग सदमे में हैं।
More Stories
Festival Special Train: पूजा पर स्टेशन नहीं होंगे पैक, SECR की ट्रेनों से बुकिंग का दबाव कम होगा
Wine Bottle Accident: युवक की कमर में घुसा शीशी का कांच, इलाज जारी
Restriction On Movement : एनीकट पर बह रहा था पानी , मिनी ट्रक में 30-40 लोग सवार