बालोद- जिले में धमतरी के युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतक की पहचान भागवत मरकाम के रूप में हुई है, जो धमतरी जिले के ग्राम माडमसिल्ली का निवासी है.
यह पूरा मामला पुरुर थाना क्षेत्र के चिटौद गांव का है. जानकारी के मुताबिक, पुलिस को बीति रात सूचना मिली की चिटौद गांव में बंसत किराना स्टोर के पास खून से लथपथ युवक पड़ा है. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को धमतरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
13 August: Major Historical events of India and the World
मृतक की पहचान जिला धमतरी जिले के थाना केरेगांव अंतर्गत ग्राम माडमसिल्ली निवासी भागवत मरकाम के रूप में हुई है. फिलहाल शव को धमतरी के जिला अस्पताल के मर्चुरी में रखा गया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में ग्राम चिटौद के युवक मनीष सिन्हा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है



More Stories
District President : बालोद में सनसनी राजनीतिक नेता की कार को बदमाश ने लगाई आग रात में भड़क उठी लपटें, जिला अध्यक्ष की कार जलकर खाक
बिलासपुर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: बैंक अकाउंट का नामिनी सिर्फ अभिरक्षक, मालिकाना हक उत्तराधिकारियों का
Operation Vermilion : उत्तरी अरब सागर में भारतीय नौसेना का दबदबा, INS विक्रांत की आक्रामक तैनाती जारी