बलरामपुर (छत्तीसगढ़)। जिले के विश्रामनगर क्षेत्र के धनेशपुर गांव में मंगलवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां 1980-81 में बनाए गए बांध के टूटने से जलाशय का पानी अचानक गांव की ओर फैल गया। तेज धार में दो घर बह गए, जिनमें मौजूद लोग भी पानी में समा गए।
इस हादसे में अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि तीन बच्चे और एक ग्रामीण लापता बताए जा रहे हैं। मृतकों में एक ही परिवार के छह सदस्य शामिल हैं। पुलिस ने घटनास्थल से तीन शव बरामद किए हैं, जिनमें सास-बहू भी शामिल हैं।
राहत-बचाव कार्य जारी
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, प्रशासन और बचाव दल मौके पर पहुंचे और रातभर राहत व खोजबीन अभियान चलाया। गांव के लोग भी लापता ग्रामीणों की तलाश में जुटे हुए हैं। हादसे के बाद इलाके में दहशत और मातम का माहौल है।
देशी स्वाद, नई पहचान: चिप्स अब बने ‘स्वर्णिम भारत’ के नाम से



More Stories
CG BREAKING : बर्खास्तगी और प्रताड़ना से तंग नगर सैनिक ने कलेक्ट्रेट में की आत्महत्या की कोशिश, सुसाइड नोट में अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप
Weather Changed : सर्दी हुई कमजोर, न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी से लोगों को राहत
CG NEW : रायपुर में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम का ‘पावर’ एक्शन मोड में खाकी, सड़कों पर उतरे अफसर