गरियाबंद। जिले में नक्सलियों की बड़ी साजिश को सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया है। केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) की 65वीं बटालियन ने खुफिया सूचना के आधार पर मैनपुर थाना क्षेत्र के भालुडिग्गी वन इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाकर नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखे गए सामग्रियों को बरामद कर नष्ट कर दिया।
इलेक्ट्रिक युग की ओर भारत: पीएम मोदी ने लॉन्च किया ई-विटारा प्रोडक्शन और लिथियम बैटरी यूनिट
सूत्रों के अनुसार, 30 अगस्त को “सी” स्तर का एरिया डॉमिनेशन ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें एफ/65 और जी/65 कंपनियों की संयुक्त टुकड़ी शामिल रही। इस दौरान जंगल में छानबीन करते हुए सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के ठिकाने से आपत्तिजनक सामग्री बरामद की। बरामद सामान को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
CRPF अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि नक्सलियों की किसी भी साजिश को समय रहते नाकाम किया जा सके। वहीं इस अभियान से क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।



More Stories
छत्तीसगढ़ में कैबिनेट बैठक 3 दिसंबर को, कई अहम फैसलों पर हो सकती है चर्चा
Jashpur robbery case : 13 लाख रुपये की लूट का मामला, जशपुर में ट्रक चालक दावा, पुलिस जांच में जुटी
Korba Crime News : कोरबा में चरित्र शंका पर शराबी पति का खूनी हमला, पत्नी और बेटी गंभीर, आरोपी फरार