एशिया कप 2025 से पहले भारत में दलीप ट्रॉफी का आयोजन होना है, जिसमें शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर और यशस्वी जायसवाल जैसे स्टार प्लेयर्स खेलते हुए नजर आने वाले हैं। स्टार बल्लेबाज गिल नॉर्थ जोन के कप्तान बने हैं। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक गिल अस्वस्थ हैं और वह आगामी दलीप ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं।
फिजियो ने की है शुभमन गिल की जांच
नॉर्थ जोन की सेलेक्शन कमेटी आने वाले टूर्नामेंट के लिए शुभमन गिल की अनुपलब्धता की संभावना पर विचार कर रही थी। हालांकि अभी तक इस पर कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है। रिपोर्ट में आगे यह भी बताया गया है कि फिजियो ने उनकी जांच की है और 24 घंटे पहले ही बीसीसाई को उनकी स्वास्थ्य स्थिति की रिपोर्ट दी है। गिल अभी अपने चंडीगढ़ स्थिति अपने घर पर हैं।
11 अगस्त से होगा दलीप ट्रॉफी का फाइनल
शुभम गिल वैसे भी पूरे टूर्नामेंट में नहीं खेल पाते, क्योंकि दलीप ट्रॉफी की शुरुआत 28 अगस्त हो रही है और इसका फाइनल 11 से 15 सितंबर तक होगा। उन्हें एशिया कप 2025 के लिए भी भारतीय टीम का उपकप्तान बनाया गया है और एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है। ऐसे में उन्हें दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट को बीच में ही छोड़ना पड़ता।
अंकित कुमार कर सकते हैं दलीप ट्रॉफी की कप्तानी
शुभमन गिल के अस्वस्थ होने से भारतीय टीम की चिंता जरूर बढ़ गई है। क्योंकि वह एशिया कप 2025 के लिए वह भारतीय टीम के उपकप्तान हैं और वह अभी अस्वस्थ हैं। नॉर्थ जोन की टीम के उपकप्तान अंकित कुमार हैं। अगर गिल दलीप ट्रॉफी से बाहर हो जाते हैं, तो वह कप्तानी संभाल सकते हैं।
इंग्लैंड दौरे पर किया दमदार प्रदर्शन
शुभमन गिल पिछले कुछ समय से बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और उनके बल्ले से खूब रन निकल रहे हैं। उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर रनों की बरसात कर दी थी। उन्होंने पांच टेस्ट मैचों में कुल 754 रन बनाए थे, जिसमें उनके बल्ले से चार शतक निकले थे। इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड मिला था।
More Stories
पीवी सिंधु ने वर्ल्ड नंबर-2 खिलाड़ी को दी मात, विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में अंतिम 8 में बनाई जगह
Commonwealth Games 2030 : कैबिनेट ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 के लिए भारत की दावेदारी को मंजूरी दी
अनिमेष कुजूर ने रचा इतिहास, वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बनाई अपनी जगह, टोक्यो में बिखेरेंगे जलवा