Country Made Pistol Arrested दुर्ग (छत्तीसगढ़): भिलाई के वैशाली नगर क्षेत्र में देशी कट्टा लहराकर लोगों को डराने-धमकाने वाले एक युवक को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान सूबेदार सिंह यादव के रूप में हुई है, जो समाजवादी पार्टी का पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष रह चुका है। आरोपी के पास से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
Dhanteras 2025 :सोना-चांदी की बिक्री ₹60 हजार करोड़ , ग्राहकों ने गहनों और गाड़ियों पर खूब खर्च किया
घटना का पूरा विवरण:
दिनांक 18 अक्टूबर 2025 को वैशाली नगर थाना पुलिस को सूचना मिली कि जवाहर नगर स्थित मां शारदा ट्रेडर्स के पास एक व्यक्ति हथियार लेकर आम लोगों को धमका रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर रवाना की गई।
Murder in old enmity: बलौदाबाजार में खूनी संघर्ष: चाकू मारकर युवक की हत्या, दो घायल
मौके पर पहुंचते ही पुलिस ने मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर आरोपी को चारों ओर से घेर कर पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम सूबेदार सिंह यादव पिता रामजीत सिंह (उम्र 52 वर्ष) बताया। वह कैलाश नगर थाना जामुल का निवासी है।



More Stories
Jashpur robbery case : 13 लाख रुपये की लूट का मामला, जशपुर में ट्रक चालक दावा, पुलिस जांच में जुटी
Korba Crime News : कोरबा में चरित्र शंका पर शराबी पति का खूनी हमला, पत्नी और बेटी गंभीर, आरोपी फरार
Chhattisgarh Polo Team : CM विष्णु देव साय ने विजेता खिलाड़ियों का किया सम्मान