Categories

October 30, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Corruption case: भ्रष्टाचार में घिरे श्रम निरीक्षक रामचरन कौशिक को निलंबित किया गया

Corruption case रायपुर, 27 अक्टूबर 2025 (वेदांत समाचार): छत्तीसगढ़ शासन के श्रम विभाग में एक बड़ी कार्रवाई की गई है। बलौदाबाजार में पदस्थ श्रम निरीक्षक रामचरन कौशिक को भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

Raipur Suicide Case : रायपुर की छात्रा ने किराए के कमरे में किया सुसाइड, पुलिस जांच में जुटी

सूत्रों के अनुसार, कौशिक पर व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से अवैध वसूली और अनियमितताओं के आरोप लगे थे। इन शिकायतों के आधार पर श्रम आयुक्त, छत्तीसगढ़ ने 24 अक्टूबर को एक जांच समिति का गठन किया था।

समिति की प्रारंभिक रिपोर्ट में आरोपों को सत्य पाया गया। रिपोर्ट के आधार पर श्रम निरीक्षक कौशिक को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत निलंबित किया गया है।

Mind Matter: पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में अंबिकापुर गार्बेज कैफे की सराहना की

निलंबन की अवधि के दौरान उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त होगा और उनका मुख्यालय श्रमायुक्त कार्यालय, नवा रायपुर (अटल नगर) निर्धारित किया गया है।

श्रमायुक्त कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि भ्रष्टाचार संबंधी किसी भी शिकायत पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और इस मामले में विस्तृत जांच आगे भी जारी रहेगी।

विभागीय सूत्रों के अनुसार, संबंधित अधिकारी और जिला पदाधिकारियों को आदेश की सूचना भेज दी गई है और अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

About The Author