Categories

January 11, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Uttarakhand Minister : सार्वजनिक मंच से दिया गया विवादित बयान, महिलाओं की गरिमा पर सवाल

Uttarakhand Minister , देहरादून/अल्मोड़ा। उत्तराखंड सरकार में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू का एक विवादित वीडियो सामने आने के बाद प्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई है। वीडियो में मंत्री के पति महिलाओं को लेकर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं, जिसे लेकर चौतरफा आलोचना हो रही है। बयान सामने आने के बाद भाजपा को भी सफाई देनी पड़ी है।

Chhattisgarh Armed Forces Recruitment : नर्स, लैब टेक्नीशियन व फार्मासिस्ट पदों के लिए दस्तावेज सत्यापन की समय-सारणी जारी

मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला अल्मोड़ा जिले की सोमेश्वर विधानसभा का बताया जा रहा है। वीडियो में गिरधारी लाल साहू भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं। इसी दौरान वे कुछ युवकों पर शादी न होने को लेकर तंज कसते हुए कहते हैं—
“बिहार में 20–25 हजार में लड़की मिल जाती है।”
इतना ही नहीं, वे सामने बैठे एक कार्यकर्ता से यह भी कहते सुनाई देते हैं—
“चलना हमारे साथ, हम तुम्हारी शादी करवा देंगे।”

इस बयान को महिलाओं की गरिमा और सम्मान के खिलाफ बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही लोगों में भारी नाराजगी देखने को मिली। महिला संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इसे महिलाओं को वस्तु समझने वाली सोच करार देते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

मामला तूल पकड़ने के बाद भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई है। पार्टी ने इस बयान से खुद को अलग करते हुए कहा कि यह टिप्पणी पूरी तरह गलत और अस्वीकार्य है। बीजेपी नेताओं का कहना है कि महिला किसी भी तरह से सौदे की वस्तु नहीं है और इस तरह की सोच समाज के लिए घातक है।

विपक्षी दलों ने इस मुद्दे को लेकर भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। कांग्रेस और अन्य विपक्षी नेताओं ने सवाल उठाया है कि जब राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री के पति ही इस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो सरकार महिलाओं के सम्मान और सशक्तिकरण की बात कैसे कर सकती है।

About The Author