रायपुर (26 नवंबर 2025): “जो देता है हमें हक़, शिक्षा और स्वाभिमान, आओ मिलकर करें उस महान संविधान का सम्मान।” इसी ध्येय वाक्य के साथ आज राजधानी रायपुर के अमलीडीह स्थित पुलिस कॉलोनी में 26 नवंबर को ‘संविधान दिवस’ बेहद धूमधाम और गरिमापूर्ण माहौल में मनाया गया। कड़ाकेदार ठंड होने के बावजूद कॉलोनी के बच्चों, महिलाओं और पुरुषों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय संविधान के निर्माता, भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके पश्चात उपस्थित जनसमूह ने ‘संविधान की प्रस्तावना’ का सामूहिक वाचन कर राष्ट्र और संविधान के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की।
आयोजन का मुख्य आकर्षण बच्चों और बड़ों के लिए आयोजित विविध प्रतियोगिताएं रहीं। बच्चों ने भाषण, कविता और नृत्य के माध्यम से अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया, जिसकी सभी ने सराहना की। विशेष रूप से संविधान पर आधारित प्रश्नोत्तरी (Quiz) ने सबका ध्यान खींचा, जिसमें संविधान से जुड़े 50 प्रश्न पूछे गए। उल्लेखनीय यह रहा कि कॉलोनी के बच्चों और महिलाओं ने बिना किसी विकल्प (Option) के सटीक उत्तर दिए। सही उत्तर देने वालों को तुरंत उपहार देकर प्रोत्साहित किया गया।
बच्चों के बौद्धिक विकास के लिए क्यूब (Cube) और पजल (Puzzle) प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को ‘मैडल’ पहनाकर सम्मानित किया गया, जबकि प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी बच्चों को ‘मोमेंटो’ देकर पुरस्कृत किया गया।
इस सफल आयोजन में कॉलोनी के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र चंद्रा और उपाध्यक्ष श्री धन गोविंद टंडन की भूमिका अहम रही। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री कैलाश बाबू, श्री नीलकंठ कुर्रे, श्री रोहित पटेल, श्री आदित्य द्विवेदी, श्री रामकुमार कुर्रे, श्री नोहर सिंह, श्री भरत रात्रे, श्री अजय यादव, श्री प्रमित पाल साहू, श्री मोतीलाल लहरे, श्री पोखराज वर्मा, श्री महेंद्र महानंद, श्री सागर कुमार, श्री अमित कुमार और श्री अरुण सोनी उपस्थित रहे।
महिलाओं की भागीदारी भी उल्लेखनीय रही, जिसमें श्रीमती किरण साहू, श्रीमती भूनेश्वरी मधुकर, श्रीमती उर्वशी सोनवानी, श्रीमती पूर्णिमा जायसवाल, श्रीमती गायत्री कुर्रे, श्रीमती मोंगरा डोंडरे, श्रीमती अहना सोनी, श्रीमती वंदना साहू, श्रीमती माही और श्रीमती निर्मला सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित थीं।
मंच का कुशल संचालन श्री सतीश मधुकर जी द्वारा किया गया, जबकि कार्यक्रम के अंत में श्री दिनेश सोनवानी जी ने सभी आगंतुकों और सहयोगियों का आभार प्रदर्शन किया।



More Stories
GAD Order : GAD का बड़ा आदेश राजस्व मंत्री के OSD को पद से मुक्त किया गया
Kabaddi Champion : संजू देवी की वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत पर CM साय ने जताया गर्व
IED Blast : नक्सली इलाके में धमाका, महिला जवान हुई घायल