नई दिल्ली। महात्मा गांधी नेशनल रूरल एम्प्लॉयमेंट गारंटी एक्ट (MGNREGA) का नाम बदलकर ‘पूज्य बापू रूरल एम्प्लॉयमेंट स्कीम’ किए जाने की अटकलों को लेकर कांग्रेस ने शनिवार को केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। कांग्रेस ने ऐसी खबरों की कड़ी आलोचना करते हुए इसे इतिहास को फिर से लिखने और महात्मा गांधी की विरासत को कमजोर करने की कोशिश करार दिया।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि मनरेगा सिर्फ एक योजना नहीं, बल्कि ग्रामीण गरीबों के लिए रोजगार का कानूनी अधिकार है, जिसे महात्मा गांधी के नाम से जोड़कर उनकी विचारधारा और मूल्यों को सम्मान दिया गया है। नाम बदलने की कवायद अगर सही है, तो यह गांधी जी के योगदान को कमतर दिखाने की साजिश है।
Instagram : इंस्टाग्राम फीड को करें साफ, जानें कंटेंट रेकमेंडेशन को रीसेट करने का आसान तरीका
पार्टी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार लगातार ऐतिहासिक तथ्यों और संस्थानों के नाम बदलकर अपनी विचारधारा थोपने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस का कहना है कि मनरेगा ने ग्रामीण भारत में करोड़ों लोगों को आजीविका का सहारा दिया है और इसे कमजोर करने या इसकी पहचान बदलने की कोशिश स्वीकार नहीं की जाएगी।
कांग्रेस ने सरकार से स्पष्ट जवाब मांगते हुए कहा कि वह बताए कि क्या वास्तव में मनरेगा का नाम बदलने पर विचार किया जा रहा है या नहीं। पार्टी ने चेतावनी दी कि अगर इस तरह का कोई कदम उठाया गया, तो कांग्रेस इसका पुरजोर विरोध करेगी।



More Stories
अरावली पर्वत संरक्षण के लिए आंदोलन तेज, जोधपुर में लाठीचार्ज, सीकर में लोग हर्ष पर्वत पर चढ़े
Russo-Ukrainian War : गुजरात के युवक ने पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार, जबरन रूसी सेना में भर्ती करने का आरोप
बांग्लादेश में फिर बवाल, BNP नेता पर गोलीबारी; हादी की मौत के बाद तनाव बढ़ा