रायपुर छत्तीसगढ़ कांग्रेस रायपुर में CM हाउस घेरने निकली है। घेराव से पहले नगर निगम के सामने एक जनसभा भी आयोजित हुई। यहां प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख नेताओं के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जुटे। कांग्रेस का ये प्रदर्शन कानून व्यवस्था को लेकर है।
छत्तीसगढ़: 9 शादियां टूटीं, 10वीं छोड़ने वाली थी, पति ने कर दी हत्या
छत्तीसगढ़ कांग्रेस का दावा है कि, सिर्फ रायपुर में ही एक साल में 93 हत्याएं और 268 रेप की वारदातें हुई हैं। कांग्रेस ने प्रदेशभर में एक साल में अलग-अलग अपराधों के आंकड़े भी जारी किए हैं। बैज ने कहा कि, भाजपा सरकार अपराध रोकने में विफल साबित हुई है और जनता डरी हुई है।
बैज ने कहा कि लूट और किडनैपिंग में भी रायपुर टॉप पर है। यहां 515 से ज्यादा किडनैपिंग की वारदात हुई है। वहीं प्रदेश में 3644 किडनैपिंग और 1114 लोगों की हत्याएं हुई है, जबकि 3191 महिलाओं से रेप की वारदात हुई है।



More Stories
Chhattisgarh fertilizer scam : छत्तीसगढ़ में खाद वितरण व्यवस्था पर सवाल, जांच तेज
Chhattisgarh High Court : छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का बड़ा फैसला भरण-पोषण न देने पर पत्नी को मिलेगा तलाक का हक
ED Raid : ईडी की कार्रवाई CBI की जांच के बाद की जा रही है