Categories

December 21, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

कांग्रेस ने PM मोदी का AI जनरेटेड वीडियो किया पोस्ट, भाजपा ने बताया शर्मनाक; सोशल मीडिया पर गरमाई बहस

नई दिल्ली। कांग्रेस ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चाय बेचते हुए एक AI जनरेटेड वीडियो पोस्ट किया, जिसके बाद राजनीतिक विवाद तेज हो गया। वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी को हाथ में चाय की केतली और ग्लास लिए ‘चाय बोलो… चाय-चाय चाहिए’ कहते दिखाया गया है। वीडियो में वह रेड कारपेट पर चलते नजर आते हैं, जहां भारत सहित कई देशों के झंडे और BJP का झंडा भी दिखाई देता है।

कांग्रेस प्रवक्ता  ने पोस्ट किया वीडियो

कांग्रेस प्रवक्ता ने यह AI वीडियो X पर साझा किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा— “अब ई कौन किया बे।”
वीडियो पोस्ट होते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई और इसे लेकर तीखी राजनीतिक बहस छिड़ गई।

Bemetra Placement Camp 2025 : 62 पदों पर भर्ती, युवाओं के लिए सुनहरा रोजगार अवसर

भाजपा ने किया विरोध, कहा— यह OBC प्रधानमंत्री का अपमान

भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इस वीडियो को “शर्मनाक” और “PM का अपमान” बताया। उन्होंने X पर लिखा—
“नामदार कांग्रेस OBC समुदाय से आने वाले कामदार प्रधानमंत्री को बर्दाश्त नहीं कर सकती। जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी।”

सोशल मीडिया पर तीखी बयानबाज़ी

AI वीडियो पोस्ट के बाद इंटरनेट पर पक्ष-विपक्ष के बीच बहस गर्म हो गई है। कुछ यूज़र्स इसे राजनीतिक व्यंग्य बता रहे हैं, तो कई लोग प्रधानमंत्री जैसे संवैधानिक पदों पर बैठे व्यक्तियों को लेकर AI छेड़छाड़ को गलत ठहरा रहे हैं।

AI कंटेंट को लेकर उठे सवाल

विवाद के बीच विशेषज्ञों ने भी चेताया है कि AI कंटेंट का दुरुपयोग चुनावी माहौल में गलत सूचनाएं फैलाने और राजनीतिक ध्रुवीकरण को बढ़ावा दे सकता है।

About The Author