iPhone 17 Pro , नई दिल्ली। अगर आप iPhone 17 Pro या iPhone 17 Pro Max इस्तेमाल कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए अहम हो सकती है। Apple की लेटेस्ट iPhone 17 सीरीज को लेकर इन दिनों एक अजीब तकनीकी समस्या चर्चा में है। कई यूजर्स ने शिकायत की है कि फोन को चार्जिंग पर लगाने के दौरान उसके स्पीकर से अजीब तरह की आवाजें आने लगती हैं। यह आवाज स्टैटिक नॉइज़, सिसकारी या पुराने रेडियो की खरखराहट जैसी बताई जा रही है।
क्या है पूरी समस्या?
कुछ iPhone 17 Pro और Pro Max यूजर्स ने सोशल मीडिया और ऑनलाइन फोरम्स पर बताया है कि जब फोन चार्जिंग पर होता है और उसी समय कोई ऑडियो या वीडियो प्ले किया जाता है, तो स्पीकर से असामान्य आवाज सुनाई देती है। कई मामलों में यह आवाज तब भी आती है जब फोन का वॉल्यूम कम होता है। यूजर्स का कहना है कि चार्जर हटाते ही यह समस्या अपने आप खत्म हो जाती है, लेकिन चार्जिंग के दौरान दोबारा सामने आ जाती है। इससे यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि समस्या का संबंध चार्जिंग सिस्टम या सॉफ्टवेयर से हो सकता है।
सभी यूजर्स प्रभावित नहीं
हालांकि राहत की बात यह है कि यह दिक्कत सभी iPhone 17 Pro और Pro Max यूजर्स को नहीं हो रही है। फिलहाल यह समस्या सीमित संख्या में डिवाइसों में ही सामने आई है। फिर भी, Apple यूजर्स के बीच इसे लेकर चिंता बढ़ गई है, क्योंकि यह फोन प्रीमियम कैटेगरी में आते हैं।
क्या हो सकती है वजह?
यह समस्या सॉफ्टवेयर बग, पावर मैनेजमेंट सिस्टम या चार्जिंग के दौरान होने वाले इलेक्ट्रिकल इंटरफेरेंस के कारण हो सकती है। कुछ लोगों का मानना है कि थर्ड-पार्टी चार्जर या केबल इस्तेमाल करने से भी यह दिक्कत बढ़ सकती है, हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
About The Author
Anil Dewangan
Anil Dewangan as a lawyer and entrepreneur, I provide information on services, important documents and contact sources to citizens in simple language.



More Stories
Smartphone Vision Syndrome : रजाई में घुसकर चलाते हैं मोबाइल? सावधान, आंखों पर चोरी-छिपे हमला कर रही यह गंभीर बीमारी
Oppo Pad 5 launched in India : 10,050mAh बैटरी, Dimensity 7300 Ultra चिपसेट और 5G सपोर्ट के साथ दमदार टैबलेट
RailOne App : यात्रियों के लिए नई सुविधा, RailOne ऐप पर मिलेंगे सभी टिकट बुकिंग विकल्प