Categories

August 31, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

मुआवजा घोटाला: तत्कालीन एसडीएम सस्पेंड, EOW जांच को मंजूरी

रायगढ़। बहुचर्चित बजरमुंडा मुआवजा घोटाले में छत्तीसगढ़ शासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तत्कालीन घरघोड़ा एसडीएम अशोक कुमार मार्बल को निलंबित कर दिया है। इस घोटाले में 100 करोड़ की जगह 415 करोड़ रुपये मुआवजा बांटे जाने का मामला सामने आया था, जिसके बाद राज्य सरकार ने आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) को जांच सौंपने की स्वीकृति दे दी है।

इससे पहले तत्कालीन रायगढ़ कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने इस मामले में गड़बड़ी पाते हुए 7 लोगों को आरोपी ठहराया था और उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे। हालांकि, घरघोड़ा थाने में एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया अभी चल रही है।

सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव द्वारा जारी निलंबन आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि अशोक कुमार मार्बल ने घरघोड़ा एसडीएम के रूप में अपने कार्यकाल में गंभीर लापरवाही की है। इस कारण उन्हें वर्तमान में संभाले जा रहे सारंगढ़-बिलाईगढ़ के डिप्टी कलेक्टर पद से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

About The Author