मुंबई, 13 जून 2025// 12 जून को अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया के बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान हादसे में 265 लोगों की जान चली गई। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। आम जनता से लेकर बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री तक हर कोई इस त्रासदी से आहत है। कॉमेडियन भारती सिंह ने भी इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
‘लाफ्टर शेफ्स 2’ के एक एपिसोड की शूटिंग के बाद जब भारती मीडिया से मिलने पहुंचीं, तो वह बेहद भावुक नजर आईं। उन्होंने कहा, “आज बिल्कुल भी पोज देने का मन नहीं है। कल एअर इंडिया का प्लेन क्रैश हुआ है, बहुत बुरा लग रहा है। मैं पहले से ही फ्लाइट से डरती थी, अब इस हादसे के बाद और डर लगने लगा है। कल पॉडकास्ट में भी मन नहीं लग पाया और आज शूटिंग में भी मन नहीं लग रहा है।”
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
भारती सिंह का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जहां एक तरफ कई लोग उनके संवेदनशीलता को सराह रहे हैं, वहीं कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। किसी ने उन्हें “ड्रामा क्वीन” कहा तो किसी ने लिखा, “मन नहीं लग रहा फिर भी कैमरे के सामने पोज दे रही हैं।”
हालांकि, भारती के समर्थन में भी कई लोग सामने आए। एक यूजर ने लिखा, “हम सबको इस हादसे से गहरा सदमा लगा है। इंसानियत के नाते हम सब शोक में हैं। भारती ने जो कहा, वह हर आम व्यक्ति की भावना है।”
More Stories
IAS से हीरो और फिर बने राजनेता, गांव के इस शख्स ने हर बार चुनी नई राह, नौकरी, सिनेमा और नेतागिरी में हुए हिट
नहीं रहे एक्टर और बीजेपी नेता जॉय बनर्जी, 62 की उम्र में निधन, इन फिल्मों में दिखाया था अभिनय का दम
24 August : Positive Historical Events – India and the World