Coal Trader Raid Chhattisgarh : बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में कोल कारोबार से जुड़े मामलों में GST विभाग की सख्ती लगातार बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में आज विभाग ने हिन्द कोल ग्रुप के कई ठिकानों पर समानांतर छापेमारी की। इस कार्रवाई में ग्रुप की कोलवॉशरी और कार्यालयों पर विशेष ध्यान दिया गया और दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
Higher Education Department : उच्च शिक्षा विभाग का आदेश, प्रोफेसर करेंगे आवारा कुत्तों की निगरानी
कौन हैं आरोपी और कहां हैं यूनिट्स
मिली जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई हिन्द कोल ग्रुप की तीन प्रमुख इकाइयों—
-
क्लीन कोल बेनिफिकेशन
-
रेडिएंट कोल बेनिफिकेशन
-
हिन्द कोल बेनिफिकेशन यूनिट
के ठिकानों पर की गई है। ग्रुप का संचालन राजेश अग्रवाल और संजय अग्रवाल कर रहे हैं। इसके अलावा, ग्रुप की यूनिट्स गतौरा, बलौदा और हिंडाडीह में स्थित हैं।
GST टीम की जांच और दस्तावेजों का विश्लेषण
GST विभाग की टीम ने एक साथ सभी यूनिट्स में दस्तावेजों की जाँच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, टीम सभी लेन-देन और कर भुगतान से संबंधित रिकॉर्ड को खंगाल रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ग्रुप ने सभी कर नियमों का पालन किया है या नहीं।
कोल कारोबार पर निगरानी बढ़ी
छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से कोल कारोबार से जुड़े मामलों में GST विभाग सख्त कार्रवाई कर रहा है, और यह बिलासपुर की यह कार्रवाई उसी अभियान का हिस्सा है। विभाग का उद्देश्य है कि कोल व्यापार में कर चोरी और नियमों का उल्लंघन रोका जा सके।
विभाग की भविष्य की कार्रवाई
GST अधिकारियों का कहना है कि दस्तावेजों की जांच पूरी होने के बाद आवश्यकतानुसार आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही अधिकारी यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि छापेमारी सभी नियमों के अनुसार की जा रही है।



More Stories
CG NEWS : छत्तीसगढ़ में दो बड़ी घटनाओं से दहशत और तनाव, कबीरधाम में टंगिया से हमला तो कांकेर में धर्मांतरण को लेकर बवाल
Chhattisgarh Police Salary Allowance : छत्तीसगढ़ पुलिस को मिल सकता है विशेष रिस्पांस एलाउंस, कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट
Chhattisgarh liquor scam : शराब घोटाला. सौम्या चौरसिया दूसरी बार गिरफ्तार, ईडी को 3 दिन की रिमांड