Coal Scam : रायपुर। छत्तीसगढ़ में शराब और अवैध कोल लेवी (कोयला वसूली) घोटाले की जांच कर रही राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। EOW ने छत्तीसगढ़ के कई ठिकानों के साथ-साथ झारखंड और बिहार में भी तलाशी अभियान चलाया।
CG में खेल आयोजन पर त्रासदी, करंट दौड़ने से तीन की मौत, तीन घायल
इस व्यापक सर्च ऑपरेशन के दौरान, ईओडब्ल्यू की टीम ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, मोबाइल फोन, लैपटॉप जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, संपत्तियों से जुड़े कागजात और बड़ी मात्रा में नकदी जब्त की है। यह कार्रवाई इन दोनों बड़े घोटालों की तह तक जाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि यह छापेमारी मिली खुफिया जानकारी के आधार पर की गई थी। जब्त किए गए दस्तावेजों और उपकरणों से इन घोटालों में शामिल प्रमुख लोगों और उनके संबंधों का खुलासा होने की उम्मीद है। ईओडब्ल्यू की इस कार्रवाई से उन लोगों में हड़कंप मच गया है, जो इन अवैध गतिविधियों में शामिल थे। जांच एजेंसियां अब जब्त किए गए सबूतों का विश्लेषण कर रही हैं, जिसके बाद और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है।
More Stories
Attack On Journalist: भ्रष्टाचार की पोल खोलने पर पत्रकार पर हमला, आरोपी ने फावड़े से किया वार
Sonu Dada Surrender: 1.5 करोड़ का इनामी नक्सली सोनू दादा सरेंडर, 60 साथियों ने भी हथियार डाले
Bijapur Naxalites Surrender :पूनम सत्यम हत्या मामले में भूपति पर आरोप ,आत्मसमर्पण के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था पुलिस और सीआरपीएफ की निगरानी में होगी