वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर
संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।
वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर
संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।
Cg News : सेक्स रैकेट का भंडाफोड़; बस्ती के घर में चल रहा था देह व्यापार, 5 युवतियां और 3 युवक गिरफ्तार
Padma Awards 2026 : इन दिग्गज हस्तियों को मिलेगा देश का प्रतिष्ठित पद्म सम्मान
Kia Syros HTK EX Diesel EMI : Kia Syros HTK EX डीजल EMI कैलकुलेशन ₹2 लाख देने पर कितनी पड़ेगी जेब पर मार
History Sheeter Reached The Police Station : सुप्रीम कोर्ट की रोक के बीच थाने पहुंचा हिस्ट्रीशीटर, पुलिस ने की गहन पूछताछ
Gmail Schedule Send : Gmail का कमाल का ऑप्शन तय समय पर खुद भेजेगा ईमेल, भूलने का झंझट खत्म
वीडियो में वासू चंद्रा ने दावा किया है कि उनकी पत्नी के किसी अन्य व्यक्ति से अवैध संबंध थे और वह प्रॉपर्टी को लेकर उन्हें लगातार प्रताड़ित कर रही थी। उन्होंने कहा कि मानसिक रूप से टूटने और लगातार धमकियों तथा दबाव के कारण उन्होंने आत्महत्या का कदम उठाया।
वासू के टी-शर्ट पर लिखा था— “गेम ओवर”। इसके नीचे उन्होंने खुद लिखा—
“जिंदगी का कर लिया गेम ओवर… रिश्तों में मिला धोखा, तो जिंदगी का ही साथ छोड़ा…”
इन पंक्तियों से स्पष्ट है कि वासू रिश्तों में मिले धोखे से गहराई से आहत थे।
जानकारी के अनुसार, वासू और उनकी पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। वासू ने पहले भी पत्नी और उसके कथित प्रेमी के खिलाफ थाने में शिकायत की थी। उनका आरोप था कि पत्नी और उसके प्रेमी ने पूरी संपत्ति हड़पने के इरादे से उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वीडियो और सुसाइड नोट की सामग्री को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामला आत्महत्या का तो है ही, लेकिन सुसाइड नोट में लगाए गए गंभीर आरोपों को देखते हुए हत्या या उकसावे के एंगल से भी जांच की जा रही है। मृतक के परिवारजन से पूछताछ जारी है।
शहर के शिक्षण क्षेत्र में सक्रिय वासू चंद्रा की अचानक खुदकुशी से लोगों में शोक और आक्रोश दोनों है। सोशल मीडिया पर भी यह मामला तेजी से चर्चा में है। कई लोग निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।
Anil Dewangan as a lawyer and entrepreneur, I provide information on services, important documents and contact sources to citizens in simple language.
More Stories
Cg News : सेक्स रैकेट का भंडाफोड़; बस्ती के घर में चल रहा था देह व्यापार, 5 युवतियां और 3 युवक गिरफ्तार
History Sheeter Reached The Police Station : सुप्रीम कोर्ट की रोक के बीच थाने पहुंचा हिस्ट्रीशीटर, पुलिस ने की गहन पूछताछ
Mohit Sahu Chhollywood : छॉलीवुड में सनसनी मोहित साहू आत्महत्या प्रयास केस में पुलिस जांच तेज, एक्ट्रेस ने कराई FIR