रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बस्तर में बाढ़ की स्थिति को लेकर अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं। विदेश दौरे के दौरान भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने वाले सीएम साय ने कहा कि प्रभावितों की हर संभव मदद सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को प्रभावित परिवारों तक राहत राशि और अन्य सहायता समय पर पहुंचाने का आदेश दिया।
सीएम साय ने कहा कि बस्तर में कई लोगों की जान गई और फसलें बर्बाद हुई हैं, ऐसे में राहत कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने प्रशासन को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि हर बाढ़ प्रभावित परिवार को तुरंत राहत मिले और उनके दुख को कम किया जाए।
Parivartini Ekadashi 2025: परिवर्तनी एकादशी कब मनाई जाएगी? जान लें सही डेट और पूजा का शुभ मुहूर्त
वहीं TMC सांसद HM शाह द्वारा किए गए अभद्र टिप्पणी पर सीएम ने कड़ी भर्त्सना की और कहा कि लोकतंत्र में असहनीय भाषा की कोई जगह नहीं है।
सीएम ने प्रधानमंत्री मोदी के चीन दौरे पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि मोदी के कारण विश्व स्तर पर भारत का मान-सम्मान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि भारत सभी देशों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखना चाहता है और चीन के साथ भी संबंधों में सकारात्मक माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
बता दें कि जापान और दक्षिण कोरिया दौरे के दौरान भी सीएम साय ने बस्तर संभाग के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य को प्राथमिकता देने और हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए थे।



More Stories
Cg News : सेक्स रैकेट का भंडाफोड़; बस्ती के घर में चल रहा था देह व्यापार, 5 युवतियां और 3 युवक गिरफ्तार
History Sheeter Reached The Police Station : सुप्रीम कोर्ट की रोक के बीच थाने पहुंचा हिस्ट्रीशीटर, पुलिस ने की गहन पूछताछ
Mohit Sahu Chhollywood : छॉलीवुड में सनसनी मोहित साहू आत्महत्या प्रयास केस में पुलिस जांच तेज, एक्ट्रेस ने कराई FIR