बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से सोमवार को कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। यह धमकी एक ईमेल के माध्यम से भेजी गई थी, जिसे कथित रूप से ‘मद्रास टाइगर्स फॉर अजमल कसाब’ नामक संगठन ने भेजा था। ईमेल में दावा किया गया था कि हाईकोर्ट परिसर में अमोनियम सल्फर आधारित आईईडी (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइसेज) लगाए गए हैं और जल्द ही विस्फोट किया जाएगा।
ईमेल मिलते ही हाईकोर्ट प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं। कोर्ट के प्रोटोकॉल अफसरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पूरे कोर्ट परिसर को खाली कराया गया। जज, वकील, कोर्ट स्टाफ और पक्षकारों को तत्काल बाहर निकाला गया और क्षेत्र को सील कर दिया गया।
More Stories
सुप्रभात : सभी खबर आज सुबह तक एक नज़र 28th June तक की मुख्य खबरें
छत्तीसगढ़ को मिलेगा नया मुख्य सचिव: अभिताभ जैन को दी जाएगी विदाई, विकास को मिलेगी नई गति!
रथयात्रा महोत्सव : राज्यपाल डेका और मुख्यमंत्री साय ने भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना कर ‘छेरा-पहरा‘ की निभाई रस्म