Categories

October 15, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

हाईकोर्ट परिसर में विस्फोटक लगाए जाने का दावा, तुरंत खाली कराया गया क्षेत्र

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से सोमवार को कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। यह धमकी एक ईमेल के माध्यम से भेजी गई थी, जिसे कथित रूप से ‘मद्रास टाइगर्स फॉर अजमल कसाब’ नामक संगठन ने भेजा था। ईमेल में दावा किया गया था कि हाईकोर्ट परिसर में अमोनियम सल्फर आधारित आईईडी (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइसेज) लगाए गए हैं और जल्द ही विस्फोट किया जाएगा।

ईमेल मिलते ही हाईकोर्ट प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं। कोर्ट के प्रोटोकॉल अफसरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पूरे कोर्ट परिसर को खाली कराया गया। जज, वकील, कोर्ट स्टाफ और पक्षकारों को तत्काल बाहर निकाला गया और क्षेत्र को सील कर दिया गया।

About The Author