रायपुर/दिल्ली। भारत सरकार ने सिगरेट पर नई एक्साइज ड्यूटी लागू करने का फैसला किया है, जिससे सिगरेट के दामों में बढ़ोतरी तय मानी जा रही है। यह नई एक्साइज ड्यूटी 1 फरवरी से प्रभावी होगी।
वित्त मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, सिगरेट की लंबाई के आधार पर एक्साइज ड्यूटी तय की गई है। नई दरें ₹2,050 से लेकर ₹8,500 प्रति हजार स्टिक तक होंगी। यह कर मौजूदा 40 प्रतिशत गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) के अतिरिक्त लगाया जाएगा।
CG CRIME NEWS : बालोद में मंडई के दौरान चाकूबाजी, कांग्रेस पार्षद समेत दो पर जानलेवा हमला
सरकार के इस कदम से सिगरेट निर्माताओं की लागत बढ़ेगी, जिसका सीधा असर खुदरा कीमतों पर पड़ सकता है। विशेषज्ञों का मानना है कि टैक्स बढ़ोतरी से सिगरेट की खपत में कमी लाने में मदद मिल सकती है, साथ ही सरकार के राजस्व में भी इजाफा होगा।
नई एक्साइज ड्यूटी लागू होने के बाद आने वाले दिनों में सिगरेट कंपनियां अपने दामों में संशोधन कर सकती हैं। उपभोक्ताओं को फरवरी से सिगरेट के लिए अधिक कीमत चुकानी पड़ सकती है।



More Stories
CG Accident News : तीन दिनों में सड़क हादसों में 3 की मौत, हाईवा और ट्रक ने ली जान
BREAKING NEWS : छत्तीसगढ़ के राइस मिलर्स और किसानों को बड़ी सौगात; सीएम विष्णुदेव साय ने मंडी शुल्क किया ‘शून्य’
CG Crime News : मुर्गा बनाने को लेकर विवाद बना मौत की वजह, पति ने पत्नी की बेरहमी से हत्या