Categories

January 12, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Chhattisgarh Weather Update : कड़ाके की ठंड से मिलेगी राहत, 3 डिग्री तक बढ़ सकता है तापमान

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड से जूझ रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश में नमीयुक्त हवाएं प्रवेश कर रही हैं, जिससे आने वाले दिनों में ठंड की तीव्रता कम होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, रात के न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है, जिसका असर खासतौर पर उत्तर छत्तीसगढ़ के इलाकों में देखने को मिलेगा।

CG Accident : CG में दिल दहला देने वाला हादसा, ट्रैक्टर से गिरकर मासूम की दर्दनाक मौत

मौसम में आए इस बदलाव के चलते दिन के समय आसमान में बादल छाए रहने से ठंडक का अहसास बना रहा और कई स्थानों पर तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया। जनवरी के पहले दस दिन प्रदेश में सामान्य से अच्छी ठंड के साथ गुजरे हैं, लेकिन अब मौसम का मिजाज धीरे-धीरे बदलता नजर आ रहा है।

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण मध्य स्तर पर नमी युक्त हवाएं प्रदेश की ओर बढ़ रही हैं। इसका सीधा असर रात के न्यूनतम तापमान पर पड़ने की उम्मीद है।

About The Author