Categories

January 9, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Chhattisgarh Weather Update

Chhattisgarh Weather Update

Chhattisgarh Weather Update : छत्तीसगढ़ में सर्दी का प्रकोप तेज, तीन दिन शीतलहर और घने कोहरे की चेतावनी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नए साल के पहले हफ्ते में ठंड ने एक बार फिर अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। प्रदेश के कई इलाकों में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग (IMD) ने आगामी दिनों में घने कोहरे के साथ शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की है।

अगले तीन दिन चलेगी शीतलहर
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ के क्षेत्रों में अगले तीन दिनों तक शीतलहर चलने की संभावना है। इसके साथ ही उत्तरी छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर घना कोहरा छा सकता है, जिससे सुबह के समय दृश्यता कम रहने और आवागमन में परेशानी होने की आशंका है।

Major Action In Fake Appointment Case : 4 कथित कर्मचारी बर्खास्त, शिक्षा विभाग का सख्त कदम

पिछले 24 घंटे में तापमान का हाल
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में अंबिकापुर सबसे ठंडा जिला रहा, जहां न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं दुर्ग में अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म रहा।
अन्य जिलों में न्यूनतम तापमान इस प्रकार रहा—

पेंड्रा: 6.8 डिग्री सेल्सियस

रायपुर: 12.1 डिग्री सेल्सियस

बिलासपुर: 12.6 डिग्री सेल्सियस

जगदलपुर: 12.9 डिग्री सेल्सियस

मौसम विभाग ने दी सतर्क रहने की सलाह
मौसम विभाग ने ठंडी हवाओं के कारण सुबह और रात के समय ठिठुरन बढ़ने की चेतावनी दी है। लोगों को सलाह दी गई है कि घर से निकलते समय गर्म कपड़े पहनें, जरूरत पड़ने पर अलाव का सहारा लें। वहीं वाहन चालकों को कोहरे के दौरान धीमी गति से वाहन चलाने और फॉग लाइट का उपयोग करने की हिदायत दी गई है।

About The Author