Categories

December 2, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Chhattisgarh Road Accident

Chhattisgarh Road Accident

Chhattisgarh Road Accident : सूरजपुर में ड्यूटी से लौट रहे आरक्षक की सड़क हादसे में मौत

Chhattisgarh Road Accident : सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक और दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। शनिवार देर रात दो बाइकों की आमने–सामने हुई भीषण टक्कर में रामानुजनगर थाने में पदस्थ आरक्षक दलसाय कोराम गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान आज उनकी मौत हो गई। लगातार बढ़ते सड़क हादसों ने जिले में सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Supreme Court : सड़क से न हटाने की मांग तेज, पोस्ट ऑफिस में लगी लंबी कतारें

ड्यूटी से लौटते समय हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, आरक्षक दलसाय कोराम शनिवार रात परशुरामपुर से वारंट तामील कर वापस रामानुजनगर थाने लौट रहे थे। इसी दौरान सरईपारा गांव के पास सामने से आ रही बाइक से उनकी बाइक की तेज टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए।

इलाज के दौरान तोड़ा दम

हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल आरक्षक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामानुजनगर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनका उपचार शुरू किया। हालांकि, गंभीर चोटों के चलते आज आरक्षक दलसाय कोराम ने दम तोड़ दिया। उनकी मौत की खबर से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

रामानुजनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। दूसरी बाइक के चालक और हादसे के सही कारणों की जांच की जा रही है।

सूरजपुर में बढ़ते सड़क हादसे चिंता का विषय

जिले में हाल के दिनों में सड़क दुर्घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। तेज रफ्तार, लापरवाही और सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी बड़े हादसों का कारण बन रहे हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई और यातायात नियमों के पालन पर जोर देने की मांग की है।

About The Author