Chhattisgarh Police Constable Recruitment 2025 : रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक भर्ती प्रक्रिया में कथित गड़बड़ियों को लेकर मंगलवार सुबह बड़ी संख्या में अभ्यर्थी सीधे गृहमंत्री विजय शर्मा के बंगले पहुंच गए। अभ्यर्थियों ने भर्ती प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए अपनी मांगें रखीं। इस दौरान गृहमंत्री खुद बंगले के बाहर आए और अभ्यर्थियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं।
Congress Protest In Bhilai : पूर्व CM भूपेश बघेल की गिरफ्तारी पर 6 गिरफ्तार
अभ्यर्थियों ने बंगले के बाहर बैठकर प्रदर्शन किया और सभी साथियों के पहुंचने के बाद ही अंदर जाकर चर्चा करने की बात कही। गृहमंत्री ने पहले उन्हें अंदर बुलाकर बातचीत करने की समझाइश दी, लेकिन अभ्यर्थियों के आग्रह पर कुछ देर बाद सभी के आने पर चर्चा शुरू हुई, जो खबर लिखे जाने तक जारी थी।
गृहमंत्री बोले— भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी
इससे पहले विधानसभा भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए गृहमंत्री विजय शर्मा ने स्पष्ट किया कि छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और विश्वसनीय तरीके से संपन्न की गई है। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों की मांग पर सभी उम्मीदवारों के प्राप्तांक सार्वजनिक कर दिए गए हैं।
अब कोई भी अभ्यर्थी विभागीय वेबसाइट पर जाकर किसी भी जिले के उम्मीदवार के अंक देख सकता है। इसके लिए QR कोड भी जारी किए गए हैं, जिससे सीधे रिजल्ट पोर्टल तक पहुंचा जा सकता है।
एक अभ्यर्थी का कई जिलों में चयन, ऐसे होगा समाधान
एक ही अभ्यर्थी के कई जिलों में चयन को लेकर उठ रहे सवालों पर गृहमंत्री ने स्थिति साफ की। उन्होंने बताया कि खुली प्रतिस्पर्धा सुनिश्चित करने के लिए अभ्यर्थियों को किसी भी जिले से शारीरिक परीक्षा देने की अनुमति दी गई थी। कई अभ्यर्थियों ने एक से अधिक जिलों में शारीरिक परीक्षा दी और सफल हुए।
हालांकि लिखित परीक्षा केवल एक बार ली गई, लेकिन जिन-जिन जिलों में अभ्यर्थी शारीरिक परीक्षा में सफल रहे, वहां लिखित परीक्षा के अंक जोड़े गए। गृहमंत्री ने स्पष्ट किया कि अंतिम चयन केवल एक ही जिले में होगा, जबकि अन्य जिलों में वेटिंग लिस्ट से मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा।
शिकायत निवारण के लिए खुला मंच, ADG सुनेंगे अभ्यर्थियों की बात
भर्ती से जुड़ी शिकायतों के समाधान के लिए पुलिस विभाग ने खुला मंच उपलब्ध कराया है। एडीजी एसआरपी एसपी कल्लूरी ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की अनियमितता या गड़बड़ी की शिकायत है, वे 19 और 20 दिसंबर 2025 को पुलिस मुख्यालय रायपुर में सबूतों के साथ उनसे सीधे मिल सकते हैं।
उन्होंने बताया कि इससे पहले 12 से 14 दिसंबर तक सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों ने अपने-अपने कार्यालयों में अभ्यर्थियों की शिकायतें सुनी थीं।
5,967 पदों के लिए आए थे करीब 7 लाख आवेदन
एडीजी कल्लूरी ने बताया कि छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक भर्ती में कुल 5,967 पदों के लिए लगभग 7 लाख आवेदन प्राप्त हुए थे। भर्ती परीक्षा का परिणाम 9 दिसंबर को जारी किया गया। अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने के कारण संदेह और सवाल उठना स्वाभाविक है, इसी को ध्यान में रखते हुए विशेष शिकायत निवारण व्यवस्था बनाई गई है।



More Stories
Jagdalpur Accident : अवैध पशु परिवहन बना मौत का कारण, कंटेनर हादसे में दर्जनों गायें मरीं
Jindal University Raigarh : रायगढ़ में छात्रा ने हॉस्टल में लगाई फांसी, सुसाइड नोट बरामद
नारायणपुर में हादसा: DRG जवान की सर्विस राइफल से चली गोली, इलाज के दौरान शहीद