Chhattisgarh News : रायपुर। छत्तीसगढ़ में बिजली उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा देने और स्मार्ट मीटरों की जांच प्रक्रिया को तेज करने के लिए राज्य सरकार अब बड़े कदम उठा रही है। प्रदेश में स्मार्ट मीटर की बढ़ती संख्या को देखते हुए रायपुर और बिलासपुर में दो नए अत्याधुनिक लैब बनाए जा रहे हैं। इन लैब के शुरू होने के बाद छत्तीसगढ़ में कुल चार स्थानों पर स्मार्ट मीटर जांच की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।
अभी कहां हो रही है स्मार्ट मीटरों की जांच?
वर्तमान में भिलाई में एक पुराना लैब है, जहां पहले पारंपरिक मीटरों की जांच होती थी। अब यहां स्मार्ट मीटरों की भी टेस्टिंग की जा रही है। इसके अलावा नया रायपुर में सीपीआरआई (CPRI) का लैब करीब छह महीने पहले शुरू हुआ, जिसमें नए और पुराने दोनों प्रकार के मीटरों की जांच हो रही है।
पहले स्मार्ट मीटरों की जांच के लिए प्रदेश को भोपाल पर निर्भर रहना पड़ता था, क्योंकि तब छत्तीसगढ़ में कोई लैब नहीं था। टाटा और जीनस कंपनी द्वारा लगाए जा रहे मीटरों की टेस्टिंग भी भोपाल में होती थी। खराबी की शिकायत आने पर मीटर भेजने में समय और खर्च दोनों बढ़ जाते थे।



More Stories
सरगुजा में नक्सली कमांडर हिडमा की तारीफ पर विवाद, यूट्यूबर सुरंजना सिद्दार के पोस्ट पर पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल
Illegal Paddy Transportation : लापरवाही महंगी पड़ी, चौकी कर्मचारियों को निलंबन
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला : EOW ने 7 हजार पन्नों का 6वां पूरक चालान पेश किया