Chhattisgarh Naxalite surrender रायपुर। छत्तीसगढ़ के इतिहास में आज का दिन एक नए अध्याय के रूप में दर्ज होने जा रहा है। दण्डकारण्य क्षेत्र से जुड़े करीब 200 नक्सली आज सुबह 11 बजे जगदलपुर के रिजर्व पुलिस लाइन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और गृहमंत्री विजय शर्मा के सामने आत्मसमर्पण करेंगे।
इनमें कई हार्डकोर कैडर और वरिष्ठ नक्सली नेता भी शामिल हैं। नक्सली सरेंडर कार्यक्रम का नेतृत्व नक्सली संगठन के प्रमुख नेता रूपेश करेंगे।
Chhattisgarh Water Projects : छत्तीसगढ़-ओड़िशा तकनीकी बैठक में तय हुई महत्वपूर्ण सहमति
इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि— “यह आत्मसमर्पण नक्सल उन्मूलन की दिशा में निर्णायक मोड़ साबित होगा। राज्य सरकार सभी भटके हुए साथियों को मुख्यधारा में लौटने और विकास यात्रा का हिस्सा बनने का अवसर प्रदान कर रही है।”
गृहमंत्री विजय शर्मा और बस्तर रेंज के आईजी पी. सुंदरराज सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
राज्य सरकार ने आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को पुनर्वास नीति के तहत सभी सुविधाएं देने का आश्वासन दिया है।
More Stories
Attempted Murder: पुलिस की तत्परता से टली बड़ी घटना, चार कुख्यात बदमाश पकड़े गए
छत्तीसगढ़: देश का सबसे बड़ा नक्सल आत्मसमर्पण, 200 से अधिक नक्सली CM विष्णु देव साय के समक्ष लौटे मुख्यधारा में,देखिए Live
छत्तीसगढ़: जगदलपुर में नक्सलियों का ऐतिहासिक आत्मसमर्पण, CM विष्णुदेव साय ने किया स्वागत