Categories

December 21, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Chhattisgarh Naxal Encounter : बीजापुर–दंतेवाड़ा बॉर्डर में बड़ी सफलता, 7 नक्सली ढेर, दो DRG जवान शहीद, घंटों तक चली मुठभेड़, SLR व .303 राइफल सहित हथियार बरामद

Chhattisgarh Naxal Encounter बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर–दंतेवाड़ा अंतरजिला सीमा क्षेत्र में मंगलवार को सुरक्षा बलों ने बड़ी नक्सल विरोधी कार्रवाई करते हुए 7 माओवादियों को ढेर कर दिया। इस मुठभेड़ में DRG के दो जवान वीरगति को प्राप्त हुए, जबकि एक जवान घायल है। क्षेत्र में अब भी सर्चिंग जारी है।

Violence In Surguja Coal Mines Dispute : पथराव में 25 पुलिसकर्मी और दर्जनभर ग्रामीण घायल, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

जानकारी के अनुसार, DRG दंतेवाड़ा–बीजापुर, STF, कोबरा और CRPF की संयुक्त टीम सुबह 9 बजे से पश्चिम बस्तर डिवीजन इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही थी। इसी दौरान नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। दोनों ओर से रुक-रुककर घंटों तक गोलीबारी चलती रही।

SP बीजापुर डॉ. जितेन्द्र यादव ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से 7 माओवादी कैडरों के शव बरामद किए गए हैं। मौके से SLR राइफल, .303 राइफलें और भारी मात्रा में गोला-बारूद जब्त किया गया है। मृत नक्सलियों की पहचान की प्रक्रिया जारी है।

मुठभेड़ में DRG के दो जवान शहीद हुए—

  1. प्रधान आरक्षक मोनू वडाड़ी

  2. आरक्षक दुकारू गोंडे

एक अन्य जवान सोमदेव यादव घायल हुए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सुरक्षित बताया गया है।

IG बस्तर रेंज सुंदरराज पट्टलिंगम ने बताया कि क्षेत्र में अतिरिक्त बल भेजा गया है और इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन जारी है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन अभी भी जारी है, इसलिए विस्तृत जानकारी ऑपरेशन पूर्ण होने के बाद ही साझा की जाएगी।

About The Author