Chhattisgarh Meteorological Department alert रायपुर। नवंबर महीने के दूसरे हफ्ते की शुरुआत के साथ ही छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में सुबह और रात के समय ठिठुरन बढ़ गई है। उत्तर-पूर्वी दिशा से आ रही ठंडी और शुष्क हवाओं के कारण तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग ने राज्य के कई इलाकों में येलो अलर्ट जारी करते हुए शीतलहर चलने की संभावना जताई है।
Selfie incident : सेल्फी ट्रेंड का खतरनाक अंजाम, ट्रेन से गिरकर युवती की मौत
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत से आने वाली बर्फीली हवाएं अब छत्तीसगढ़ के मौसम को प्रभावित कर रही हैं। अगले दो दिनों के भीतर उत्तरी छत्तीसगढ़ के कोरिया, मनेंद्रगढ़, चिरमिरी, भरतपुर, सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर और बलरामपुर जिलों में शीतलहर चलने की संभावना जताई गई है। इन इलाकों में न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है।
वहीं राजधानी रायपुर और आसपास के इलाकों में भी ठंड का असर साफ महसूस किया जा रहा है। सुबह के समय हल्का कोहरा छा रहा है, जिससे दृश्यता में भी कमी देखी जा रही है। लोग बिना गरम कपड़ों के घर से बाहर निकलने में हिचकिचा रहे हैं।
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी। खासकर ग्रामीण और पहाड़ी इलाकों में तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है। उन्होंने नागरिकों को सलाह दी है कि सुबह-शाम बाहर निकलते समय गर्म कपड़े पहनें और बच्चों व बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें।



More Stories
धमतरी में फर्जी ACB अधिकारी बनकर लूट: दिनदहाड़े घर में घुसे अज्ञात युवक, CCTV में कैद हुई वारदात
PM Modi : रायपुर में हाई अलर्ट पीएम मोदी के आगमन से बढ़ी हलचल
Chhattisgarh Crime News : नगर सैनिक की शादी पर शादी का खुलासा, तीसरी पत्नी ने लगाई गुहार, चौथी शादी की तैयारी का आरोप