Chhattisgarh liquor scam : रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में निलंबित राज्य प्रशासनिक सेवा (राप्रसे) अधिकारी सौम्या चौरसिया को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दूसरी बार गिरफ्तार करते हुए तीन दिन की रिमांड पर लिया है। मंगलवार रात लंबी पूछताछ के बाद ईडी ने सौम्या को गिरफ्तार किया था। इसके बाद उन्हें आगे की पूछताछ के लिए विशेष कोर्ट में पेश किया गया, जहां सुनवाई के बाद अदालत ने ईडी को तीन दिन की रिमांड मंजूर कर दी।
Epstein Sex Scandal : नेटवर्क में नाबालिग लड़कियों के शोषण के आरोप जुड़े
पूछताछ में मिले नए इनपुट पर हुई दूसरी गिरफ्तारी
ईडी के अनुसार, सौम्या चौरसिया की दूसरी गिरफ्तारी कारोबारी लक्ष्मीनारायण बंसल और कथित तांत्रिक केके श्रीवास्तव से पूछताछ के दौरान मिले अहम इनपुट के आधार पर की गई है। कोर्ट में बहस के दौरान ईडी के अधिवक्ता डॉ. सौरभ पाण्डेय ने बताया कि इस घोटाले में सौम्या को लक्ष्मीनारायण बंसल के जरिए कुल 115 करोड़ रुपये मिले थे।
72 करोड़ हवाला से ट्रांसफर, डायरी में 43.50 करोड़ की एंट्री
ईडी ने कोर्ट को बताया कि 115 करोड़ रुपये में से 72 करोड़ रुपये कथित तौर पर केके श्रीवास्तव के माध्यम से हवाला के जरिए ट्रांसफर कराए गए। यह राशि किन लोगों को भेजी गई, इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। इसके अलावा, सौम्या चौरसिया की डायरी में 43.50 करोड़ रुपये के लेन-देन की एंट्रियां मिली हैं। इन एंट्रियों को लेकर पूछताछ के दौरान सौम्या संतोषजनक जवाब नहीं दे सकीं, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया।
बचाव पक्ष की दलील
सौम्या चौरसिया की ओर से अधिवक्ता हर्ष परगनिहा ने कोर्ट में बचाव पक्ष रखा। वहीं ईडी के अधिवक्ता डॉ. सौरभ पाण्डेय ने मामले से जुड़ी जानकारी मीडिया को भी दी।
कोयला घोटाले में भी हैं आरोपी
गौरतलब है कि सौम्या चौरसिया कोयला घोटाला मामले की भी मुख्य आरोपियों में शामिल हैं। इससे पहले मई महीने में सुप्रीम कोर्ट की शर्तों पर सौम्या चौरसिया समेत छह आरोपियों को रिहा किया गया था। रिहाई के दौरान कोर्ट ने उन्हें राज्य से बाहर रहने के निर्देश दिए थे।
बेंगलुरु में रहकर दर्ज कराती थीं कोर्ट में हाजिरी
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद सौम्या चौरसिया बेंगलुरु में रह रही थीं और हर माह छत्तीसगढ़ आकर अदालत में अपनी उपस्थिति दर्ज कराती थीं। अब शराब घोटाले में दूसरी गिरफ्तारी के बाद ईडी उनसे वित्तीय लेन-देन और हवाला नेटवर्क को लेकर गहन पूछताछ करेगी।
About The Author
Anil Dewangan
Anil Dewangan as a lawyer and entrepreneur, I provide information on services, important documents and contact sources to citizens in simple language.



More Stories
CG NEWS : छत्तीसगढ़ में दो बड़ी घटनाओं से दहशत और तनाव, कबीरधाम में टंगिया से हमला तो कांकेर में धर्मांतरण को लेकर बवाल
Chhattisgarh Police Salary Allowance : छत्तीसगढ़ पुलिस को मिल सकता है विशेष रिस्पांस एलाउंस, कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट
Naxalite Hidma : नक्सली हिड़मा के समर्थन में भड़काऊ गाना वायरल, यूट्यूबर पर UAPA के तहत FIR