Categories

December 21, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Chhattisgarh IT Raid News

Chhattisgarh IT Raid News

Chhattisgarh IT Raid News : रायपुर में IT की बड़ी छापेमारी, लोहा कारोबारियों के 50 ठिकानों पर जांच जारी

Chhattisgarh IT Raid News : रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुक्रवार सुबह आयकर विभाग (Income Tax Department) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लोहा कारोबार से जुड़े कई व्यापारियों के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की। जानकारी के मुताबिक 2 से 3 बड़े कारोबारियों के करीब 50 ठिकानों पर IT की टीम जांच कर रही है। इस कार्रवाई में सुरक्षा के मद्देनज़र 100 से ज्यादा CRPF जवानों को तैनात किया गया है।

Raipur Cylinder Blast Accident : सिलेंडर विस्फोट की तेज आवाज से दहले लोग, घरों से बाहर निकले

छापेमारी जिन कारोबारियों से जुड़ी बताई जा रही है, उनमें प्रमुख नाम—

  • ओम स्पंज

  • देवी स्पंज

  • हिंदुस्तान क्वाइल

बताए जा रहे हैं। इनके साथ जुड़े कुछ जमीन कारोबारियों के घर और कार्यालयों पर भी दबिश दी गई है। जांच टीम द्वारा वित्तीय दस्तावेज, लेन-देन से जुड़े रिकॉर्ड और डिजिटल डाटा खंगाला जा रहा है।

दो महीने पहले पड़ चुकी है बड़ी रेड – ED की कार्रवाई की कड़ी

इससे पहले दो महीने पहले छत्तीसगढ़ में ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने रायपुर, बिलासपुर और धमतरी में कई कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। यह कार्रवाई कस्टम मिलिंग घोटाले से जुड़े मामले में की गई थी, जिसमें घोटाले के पैसों से प्रॉपर्टी खरीदी-बिक्री और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप सामने आए थे।

उस कार्रवाई में निशाने पर थे—

  • रायपुर में रहेजा ग्रुप

  • बिलासपुर में सुल्तानिया ग्रुप के मीनाक्षी सेल्स

  • कई जमीन और कारोबारी प्रतिष्ठान

ED ने इन सभी ठिकानों से वित्तीय दस्तावेज और डिजिटल सबूत जुटाए थे। बताया गया था कि करोड़ों के अवैध लेन-देन के तार इस घोटाले से जुड़े पाए जा रहे हैं।

वर्तमान कार्रवाई क्यों महत्वपूर्ण है?

  • आयकर विभाग की यह छापेमारी लोहा उद्योग में संभावित टैक्स चोरी और बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितताओं की जांच से जुड़ी है।

  • लगातार कई बड़े कारोबारी समूहों पर पड़ रही रेड बताती है कि विभाग राज्य में काले धन और बोगस लेन-देन पर सख्ती कर रहा है।

  • IT और ED की संयुक्त कार्रवाई संकेत देती है कि छत्तीसगढ़ में व्यापार जगत से जुड़े कई मामलों में जांच दायरा और भी बढ़ सकता है।

About The Author