Categories

November 27, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Chhattisgarh Crime News :

Chhattisgarh Crime News : डीजल चोरी के शक में दी गई ‘तालिबानी सजा’, क्रशर संचालक ने युवकों को अर्धनग्न कर पीटा

Chhattisgarh Crime News , बलरामपुर (छत्तीसगढ़)। जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। भेलाई खुर्द गांव में एक क्रशर संचालक और उसके साथियों ने डीजल चोरी के शक में दो युवकों को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा। आरोपियों ने युवकों को अर्धनग्न कर रस्सी और पाइप से बांध दिया और लात-घूंसों से पिटाई की। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

कटरीना कैफ और विक्की कौशल बने माता-पिता, घर आया नन्हा मेहमान — बेटे के जन्म से खुशी की लहर

डीजल चोरी के शक में दी गई ‘तालिबानी सजा’

जानकारी के मुताबिक, क्रशर संचालक को शक था कि क्रशर प्लांट से डीजल चोरी हो रहा है। इसी शक में उसने अपने साथियों के साथ मिलकर दो मजदूरों को पकड़ लिया। फिर उन्हें क्रशर साइट पर ले जाकर अर्धनग्न कर रस्सी और पाइप से बांधा गया। इसके बाद दोस्तों से पिटवाया गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक बचने की गुहार लगाता रहा, लेकिन किसी ने रहम नहीं किया।

Chhattisgarh Elephant Terror : हाथियों का आतंक, शमशान घाट में घुसे जंगली हाथी, रेंजर सुरेंद्र होता की टीम ने मशाल और पटाखों से भगाया झुंड

वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन में मचा हड़कंप

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस और प्रशासन हरकत में आ गया। फिलहाल, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और वीडियो की सत्यता की पुष्टि की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पोकलेन ऑपरेटर निकला पीड़ित युवक

बताया जा रहा है कि जिस युवक को बांधकर पीटा गया, वह क्रशर प्लांट में पोकलेन मशीन का ऑपरेटर है। घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

कानून व्यवस्था पर उठे सवाल

इस घटना ने बलरामपुर जिले की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जानी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

पुलिस की सफाई और कार्रवाई का आश्वासन

बलरामपुर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की जांच के लिए विशेष टीम बनाई गई है। साथ ही, उन्होंने कहा कि जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

About The Author