Categories

January 9, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Chhattisgarh Budget 2026-27 : आज से मंत्रालय में मंत्री स्तरीय बजट चर्चा, 9 जनवरी तक चलेगी बैठक

रायपुर। छत्तीसगढ़ में वित्तीय वर्ष 2026-27 के बजट निर्माण की प्रक्रिया अब निर्णायक दौर में पहुंच गई है। आज 6 जनवरी से महानदी भवन स्थित मंत्रालय में मंत्री स्तरीय बजट चर्चा की शुरुआत हो रही है, जो 9 जनवरी तक चलेगी। इस दौरान विभिन्न विभागों के मंत्री अपने-अपने विभागों से जुड़े बजट प्रस्तावों और नई योजनाओं पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी के साथ चर्चा करेंगे। फिलहाल मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के विभागों की चर्चा की तिथि अलग से तय की जाएगी। Chhattisgarh Budget 2026-27 

मुख्य बजट और नवीन मद के प्रस्तावों पर मंथन
मंत्री स्तरीय बजट बैठकों में मुख्य बजट प्रस्तावों के साथ-साथ नवीन मद (नई योजनाओं) के प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा होगी। मंत्री अपने विभागों से संबंधित नई योजनाओं के प्रस्ताव वित्त मंत्री के समक्ष रखेंगे। सहमति बनने पर इन्हें बजट में शामिल किया जाएगा, जबकि जिन प्रस्तावों पर सहमति नहीं बनेगी, उन्हें निरस्त कर दिया जाएगा।

न्यूयॉर्क कोर्ट में पेश हुए वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो, बोले– मुझे किडनैप किया गया; सभी आरोपों से इनकार

Chhattisgarh Budget 2026-27 
Chhattisgarh Budget 2026-27 

आज से शुरू होंगी विभागवार बैठकें
6 जनवरी को सुबह 11 बजे उद्योग, आबकारी एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के प्रस्तावों पर चर्चा होगी। दोपहर 12 बजे स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं ओबीसी कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, दोपहर 2 बजे पर्यटन, संस्कृति एवं धार्मिक न्यास मंत्री राजेश अग्रवाल तथा दोपहर 3 बजे कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं एससी कल्याण मंत्री गुरु खुशवंत के नए प्रस्तावों पर विचार कर मंजूरी दी जाएगी।

7 जनवरी को इन विभागों पर होगी चर्चा
7 जनवरी को सुबह 11 बजे वन, परिवहन, सहकारिता एवं संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप, दोपहर 12 बजे राजस्व, स्कूल शिक्षा एवं उच्च शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा, दोपहर 2.30 बजे अजाक कल्याण, कृषि एवं मछली पालन मंत्री रामविचार नेताम और अपराह्न 4 बजे वित्त मंत्री ओपी चौधरी अपने विभागों से जुड़े प्रस्तावों पर निर्णय लेंगे। Chhattisgarh Budget 2026-27

8 और 9 जनवरी का कार्यक्रम
8 जनवरी को सुबह 11 बजे उप मुख्यमंत्री अरुण साव के लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, खेल एवं युवा कल्याण और नगरीय प्रशासन विभागों के प्रस्तावों पर चर्चा होगी। दोपहर 2.30 बजे स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग और विधि-विधायी विभागों के प्रस्ताव रखे जाएंगे।

9 जनवरी को दोपहर 12 बजे महिला एवं बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े तथा दोपहर 2 बजे उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के गृह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास और आईटी विभागों के नए प्रस्तावों पर निर्णय लिया जाएगा। Chhattisgarh Budget 2026-27

Chhattisgarh Budget 2026-27 
Chhattisgarh Budget 2026-27 

About The Author