Categories

December 2, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Chhattisgarh Board Exam : छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2026, माशिमं ने छात्रों की सुविधा को प्राथमिकता दी

Chhattisgarh Board Exam : रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने साल 2026 की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। मंडल ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (DEO) को विस्तृत निर्देश जारी करते हुए परीक्षा केंद्रों के निर्धारण, आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता और विद्यार्थियों की सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भेजे हैं।

India US Defence Deal : भारत-अमेरिका रक्षा सौदा, 7,995 करोड़ में MH-60R हेलीकॉप्टर मेंटेनेंस

ग्रामीण छात्रों की सुविधा के लिए 5 किलोमीटर के दायरे में परीक्षा केंद्र

माशिमं ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा केंद्र छात्रों की पहुँच को ध्यान में रखते हुए अधिकतम 5 किलोमीटर के दायरे में ही बनाए जाएं।इसका उद्देश्य है कि विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को सुबह की परीक्षा के समय पहुंचने में किसी तरह की परेशानी न हो।

10वीं और 12वीं के लिए ग्राउंड फ्लोर पर ही बनेंगे परीक्षा कक्ष

नई गाइडलाइन में कहा गया है कि यदि कोई स्कूल दो या तीन मंजिला है, तो बोर्ड परीक्षाओं (कक्षा 10वीं और 12वीं) के लिए सभी परीक्षा कक्ष केवल ग्राउंड फ्लोर पर ही बनाए जाएंगे। यह निर्देश सुरक्षा, सुविधा और सुगम निगरानी को ध्यान में रखते हुए जारी किया गया है।

DEO से मांगी गई विस्तृत रिपोर्ट

माशिमं ने सभी जिलों से तत्काल निम्न विवरण मांगे हैं—

  • बोर्ड परीक्षा के लिए बैठने वाले विद्यार्थियों की संख्या

  • ग्रामीण इलाकों में संचालित हाई एवं हायर सेकंडरी स्कूलों की दूरी

  • परिवहन व आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता

  • परीक्षा केंद्रों की क्षमता और भौतिक संसाधनों का स्टेटस

DEO को यह रिपोर्ट शीघ्र भेजने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि परीक्षा केंद्रों का निर्धारण समय पर किया जा सके।

परीक्षा केंद्रों में सुविधाओं को लेकर सख्त निर्देश

माशिमं ने स्पष्ट किया है कि हर परीक्षा केंद्र पर निम्न सुविधाएँ अनिवार्य हों—

  • बालक व बालिकाओं के लिए अलग–अलग शौचालय

  • स्वच्छ पेयजल

  • पर्याप्त प्रकाश एवं वेंटिलेशन

  • सुरक्षित बैठने की व्यवस्था

  • दिव्यांग छात्रों के लिए सुगम पहुंच

परीक्षा तैयारियों को लेकर मंडल सतर्क

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल का कहना है कि परीक्षा केंद्रों का निर्धारण विद्यार्थियों की सुरक्षा, सुविधा और पारदर्शिता को ध्यान में रखकर किया जाएगा। जल्द ही अंतिम परीक्षा केंद्र सूची जारी होने की संभावना है।

About The Author