Categories

December 2, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Chennai Metro Suffers Major Technical Fault

Chennai Metro Suffers Major Technical Fault

Chennai Metro Suffers Major Technical Fault : टनल में 10 मिनट तक फंसी ट्रेन, यात्रियों में दहशत

नई दिल्ली। चेन्नई मेट्रो रेल में मंगलवार सुबह बड़ा तकनीकी खराबी का मामला सामने आया। ब्लू लाइन पर चल रही एक ट्रेन अचानक अंडरग्राउंड टनल में फंस गई, जिससे करीब 10 मिनट तक यात्री अंदर बंद रहे। यह घटना पुरात्ची थलाइवर डॉ. एम.जी. रामचंद्रन सेंट्रल मेट्रो स्टेशन के पास हुई, जिसके कारण सुबह के समय मेट्रो सर्विस बाधित रहीं।

कैसे हुई पूरी घटना?

यात्रियों के अनुसार ट्रेन चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से विम्को नगर की ओर जा रही थी। इसी बीच अचानक ट्रेन की लाइट्स बंद हो गईं और सभी डिब्बों में अंधेरा छा गया। ट्रेन सेंट्रल रेलवे स्टेशन से करीब 500 मीटर दूर टनल में रुक गई।

IED Blast : नक्सली इलाके में धमाका, महिला जवान हुई घायल

अचानक हुए इस फॉल्ट से यात्री घबरा गए और कुछ देर तक समझ नहीं पाए कि क्या हुआ है। करीब 10 मिनट तक यात्री अंदर ही फंसे रहे। बाद में तकनीकी टीम ने सिस्टम को रीस्टार्ट किया और ट्रेन को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया गया।

यात्रियों में दहशत, सोशल मीडिया पर भी उठे सवाल

इस घटना को लेकर यात्रियों ने सोशल मीडिया पर अपनी चिंता व्यक्त की। कई यात्रियों ने लिखा कि अंधेरे में टनल के अंदर फंस जाना बेहद डरावना अनुभव था। वहीं, कुछ यात्रियों ने मेट्रो प्रशासन से सुरक्षा प्रोटोकॉल को मजबूत करने की मांग की।

चेन्नई मेट्रो ने क्या कहा?

जानकारी के अनुसार यह मामला तकनीकी खराबी (Technical Glitch) का था। चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड (CMRL) ने बताया कि

  • समस्या कुछ मिनट में ठीक कर दी गई,

  • सर्विस को धीरे-धीरे पुनः सामान्य किया जा रहा है,

  • सभी यात्री सुरक्षित हैं।

सुबह की भीड़भाड़ पर पड़ा असर

घटना के समय ऑफिस आवर्स चल रहे थे, जिसके कारण ब्लू लाइन पर कई ट्रेनों का शेड्यूल प्रभावित हुआ। यात्रियों को देरी का सामना करना पड़ा और कुछ स्टेशनों पर भी भीड़ बढ़ गई।

About The Author