Categories

January 26, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Changes In Police System : सभी जिलों में जल्द लागू होगी पुलिस कमिश्नर प्रणाली, गृहमंत्री विजय शर्मा ने किया ऐलान

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पुलिस कमिश्नर प्रणाली (Police Commissioner System) पूरे प्रदेश में लागू करने की तैयारी शुरू हो गई है। इस बारे में गृहमंत्री और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने अहम बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहले ही इस विषय पर बैठक कर चुके हैं और अब इसे सभी जिलों में लागू करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

मुख्यमंत्री का बड़ा निर्णय

सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जल्द ही पूरे जिले में कमिश्नरेट प्रणाली लागू करने का अंतिम निर्णय लेंगे। यह कदम जिले में कानून व्यवस्था और नागरिक सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए उठाया जा रहा है।

Digital Mastermind: ऑटो की सवारी पड़ी भारी, मोबाइल चोरी कर बैंक खाते से उड़ाए 2.44 लाख; रायपुर पुलिस ने शातिर आयुष डागा को दबोचा

पुलिस कमिश्नर प्रणाली क्या है?

पुलिस कमिश्नर प्रणाली में जिला प्रशासन और पुलिस के बीच स्पष्ट बंटवारा होता है। पुलिस आयुक्त को संपूर्ण जिले की पुलिस व्यवस्था पर नियंत्रण और निर्णय लेने का अधिकार होता है। इससे कानून व्यवस्था में तेजी और बेहतर नियंत्रण माना जाता है।

स्वतंत्रता दिवस पर ऐलान

जानकारी के अनुसार, स्वतंत्रता दिवस पर राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर में पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू करने की घोषणा की थी। अब इसे पूरे जिले में जल्द लागू किया जाएगा।

गृहमंत्री की टिप्पणी

विजय शर्मा ने कहा, “समूचे जिले की दृष्टि से इस पर विचार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री साय जल्द निर्णय लेंगे। इससे पुलिस की कार्यप्रणाली और जनता की सुरक्षा दोनों में सुधार होगा।”

About The Author