रायपुर, 17 सितंबर 2025 — नवा रायपुर अटल नगर स्थित मंत्रालय परिसर में आज छत्तीसगढ़ मंत्रालयीन कर्मचारी संघ का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। निर्वाचन अधिकारी राजकुमार द्वारा अंतिम मतगणना के बाद, 07 विभिन्न पदों पर विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की गई। जारी प्रमाण पत्र के अनुसार, श्री चंद्रकांत पाण्डेय ने 233 मतों के साथ अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है।
उपाध्यक्ष पद पर श्री अजीश मिरे ने 276 मत प्राप्त कर विजय प्राप्त की, जबकि श्री उमेश सिंह 344 मतों के साथ संघ के नए सचिव चुने गए हैं। संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी श्री महेश बड़ा को मिली है, जिन्होंने 310 मत प्राप्त किए। वहीं, कोषाध्यक्ष पद पर श्री छविराम साहू ने 405 मतों के साथ जीत दर्ज की, जो कि सबसे अधिक मत पाने वाले प्रत्याशियों में से एक हैं।
दो निर्वाचित सदस्यों में श्री बुन्दन लाल साहू ने 421 मतों के साथ सर्वाधिक मत प्राप्त कर अपनी जगह बनाई। सुश्री दिव्यानी साहू भी 352 मतों के साथ एक अन्य सदस्य के रूप में निर्वाचित हुई हैं।
यह चुनाव, मंत्रालय स्थित भवन में संपन्न हुआ। चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद, निर्वाचन अधिकारी और अवर सचिव राजकुमार ने प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि विभिन्न संबंधित अधिकारियों को भेजी, जिनमें सचिव, छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, पंजीयक, फर्म्स एवं सोसायटी, और मुख्य सुरक्षा अधिकारी, छत्तीसगढ़ मंत्रालय शामिल हैं। यह परिणाम छत्तीसगढ़ मंत्रालयीन कर्मचारी संघ के नए नेतृत्व को निर्धारित करता है, जो अगले कार्यकाल में संघ के हितों का प्रतिनिधित्व करेगा।



More Stories
CG CRIME NEWS : दो गुटों के विवाद ने लिया सांप्रदायिक रंग, हाईवे जाम, इलाके में तनाव
Amit Shah Visit Chhattisgarh : 13 दिसंबर को अमित शाह और 22 दिसंबर को जेपी नड्डा का छत्तीसगढ़ आगमन, राज्य में हलचल तेज
Bhatti Kona Land Dispute : जमीन विवाद ने ली खतरनाक मोड़, भट्ठी कोना में परिवार पर हमला