रायपुर, 29 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाले मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की रिमांड अदालत ने बढ़ा दी है। अब उन्हें 12 नवंबर तक जेल में रहना होगा।
जानकारी के अनुसार, सोमवार को रिमांड अवधि पूरी होने के बाद चैतन्य बघेल को कोर्ट में पेश किया गया था। सुनवाई के दौरान अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद रिमांड विस्तार का आदेश दिया। इसके साथ ही मामले में आरोपी निरंजन दास को भी राहत नहीं मिली है। कोर्ट ने उनके संबंध में भी किसी प्रकार की राहत देने से इंकार कर दिया।
अदालत के इस फैसले के बाद अब ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा) और एसीबी को आगे की जांच के लिए अतिरिक्त समय मिल गया है। जांच एजेंसियों का दावा है कि वे इस दौरान मामले से जुड़े वित्तीय लेनदेन और दस्तावेजों की गहराई से जांच करेंगी।
वहीं, मामले को लेकर राजनीतिक हलकों में फिर से हलचल तेज हो गई है। विपक्ष ने इस पर सरकार से पारदर्शिता की मांग की है, जबकि कांग्रेस नेताओं ने इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताया है।



More Stories
Amit Baghel Controversy : अमित बघेल के विवादित बयान पर रायपुर में FIR दर्ज
Bharatmala Project Scam : हाईकोर्ट ने राजस्व अधिकारियों की अग्रिम जमानत याचिका की खारिज, 600 करोड़ के भ्रष्टाचार की जांच जारी
Kanker Naxalites Surrender : कांकेर में 21 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण