Categories

December 22, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

CGPSC State Services Exam : CGPSC राज्य सेवा परीक्षा 2024 के तहत आबकारी एसआई के 85 उम्मीदवार चयनित

CGPSC State Services Exam , रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा 2024 के माध्यम से आबकारी विभाग में आबकारी उप निरीक्षक (Excise Sub Inspector) के पद पर 85 अभ्यर्थियों का चयन कर लिया गया है। आयोग की ओर से चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है, जिससे लंबे समय से इंतजार कर रहे उम्मीदवारों को बड़ी राहत मिली है।

Amlidih Drugs Party : राजधानी रायपुर में बेखौफ ड्रग्स पार्टी, अमलीडीह से सामने आया वीडियो

आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति से पहले शासन द्वारा निर्धारित शारीरिक मापदंडों की जांच तथा शैक्षणिक एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। यह प्रक्रिया नियुक्ति से पूर्व अनिवार्य होगी और इसमें सभी चयनित अभ्यर्थियों की उपस्थिति आवश्यक रहेगी।

दस्तावेज सत्यापन और शारीरिक माप की तिथि
नियुक्ति के लिए चयनित सभी 85 अभ्यर्थियों को 2 जनवरी 2026 (गुरुवार) को सुबह 10.30 बजे अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होगा। सत्यापन की प्रक्रिया कार्यालय आबकारी आयुक्त, छत्तीसगढ़, नार्थ ब्लॉक, सेक्टर-19, वाणिज्यिक कर (GST) भवन, अटल नगर, नवा रायपुर, प्रथम तल में गठित समिति के समक्ष संपन्न होगी।

अभ्यर्थियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने साथ शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की मूल प्रति, जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो), निवास प्रमाणपत्र, पहचान पत्र, चयन सूची की प्रति सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज अनिवार्य रूप से लेकर आएं। साथ ही, निर्धारित समय पर उपस्थित न होने की स्थिति में अभ्यर्थिता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।

आबकारी विभाग के अधिकारियों के अनुसार, सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद योग्य पाए गए अभ्यर्थियों को आगे की नियुक्ति प्रक्रिया से संबंधित सूचना पृथक से दी जाएगी। इस चयन से राज्य के आबकारी विभाग को नए और प्रशिक्षित अधिकारियों की उपलब्धता सुनिश्चित होगी, जिससे विभागीय कार्यों में और अधिक मजबूती आने की उम्मीद है।

उल्लेखनीय है कि राज्य सेवा परीक्षा 2024 के अंतर्गत आबकारी उप निरीक्षक पद के लिए बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद 85 उम्मीदवारों का चयन किया गया है, जिसे युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है।

About The Author